Posted by Dilip pandey
युगल इन्दु विकास केन्द्र स्वयंसेवी संस्था द्वारा रविवार 21 माई 2023 को जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धनबाद के आदेशानुसार बाघमारा प्रखंड के तारग पंचायत एवं बासजोड़ा पंचायत के गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ से संबंधित जागरूकता तथा छुआछूत एवं भेदभाव जागरूकता अभियान मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत किसानों को राज्य सरकार की ओर से 50% से लेकर 90% तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा गौ पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, बत्तख पालन आदि को इस योजना के तहत शामिल किया गया है।
पात्र लाभार्थी योजना के तहत आवेदन कर पशुपालन के लिए अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। नुक्कड़ नाटक के माध्यम ग्रामीण लोगों को जागरूक किया गया तथा अपने अगल-बगल लोगों को एक समान भाईचारे के माध्यम से मिलकर रहने का और कठिनाइयों में सहयोग करने सुझाव दिया गया ग्रामीण लोगों ने बड़ी तादाद में नुक्कड़ नाटक में भाग लिया ग्रामीण के बीच नुक्कड़ नाटक आकर्षण का केंद्र बना रहा।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या