Posted by Dilip pandey
रांची: आसमान से आग बरस रही हैं. चिलचिलाती धूप के कारण धरती भी जलने लगी हैं. ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया हैं. लोगों को धूप से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. राज्य के 14 जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया. रांची में जहां पारा 41 के करीब रहा वहीं पलामू, गढ़वा, चतरा में तापमान 45 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन राज्य में तापमान तीन डिग्री तक बढ़ेगा. इसके साथ की कई इलाकों में तेज लू भी चलेगी. बता दें कि पिछले वर्ष 20 मई को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री तक पहुंचा था. रांची में इसे पहले सबसे अधिक गर्मी इसी साल 18 अप्रैल को पड़ी थी जब तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया था. अप्रैल के बाद यह पहला मौका है, जब तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या