Posted by Dilip pandey
Dhanbad:विगत 9 दिनों से के जी स्प्रिट एल एल पी प्राइवेट लिमिटेड परासी के मुख्य द्वार के सामने ग्रामीण एकता मंच परासी के बैनर तले चल रहे धरना का आज धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री संतोष सिंह जी के नेतृत्व में कंपनी के एमडी एवं ग्रामीणों के बीच सफल वार्ता कर धरना को समाप्त किया गया। ज्ञात हो कि ग्रामीण एकता मंच परासी के द्वारा कंपनी प्रबंधक को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था लेकिन कंपनी के द्वारा ग्रामीणों के बातों को नहीं सुनने के पर यह मामला धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री संतोष सिंह जी के संज्ञान में आया तत्पश्चात उन्होंने ग्रामीणों के साथ उनके हक अधिकार के लिए 10 सूत्री मांगों पर अपना सहमति देते हुए दिनांक 17 मई 2023 से कंपनी के मुख्य द्वार के सामने धरना देने का काम किया एवं ग्रामीणों के आवाज को बुलंद करते हुए कंपनी तक पहुंचाने का काम किया जिससे कंपनी पूरी तरह हिल गई एवं वार्ता के लिए तैयार हुई एवं वार्ता में लगभग सभी मांगों पर विचार करते हुए कंपनी द्वारा अपना सहमति जताई एवं ग्रामीणों से भाईचारा के रूप में योगदान भी मांगी है।
वार्ता के बाद ग्रामीणों को संबोधन करते हुए जिला अध्यक्ष श्री संतोष सिंह जी ने कहा कि धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी सदैव गरीब, किसानों, मजदूरों एवं ग्रामीणों के साथ है हमारे रहते किसी गरीब के साथ कोई अन्याय नहीं कर सकता आज ग्रामीणों की एकता हम सबों की जीत है आप की एकता के कारण ही आज कंपनी को झुकना पड़ा एवं आपकी मांगो को मानना पड़ा इसी तरह भविष्य में भी इस तरह चट्टानी एकता को बनाए रखना है और सिर्फ परासी ही नहीं धनबाद जिला में कहीं भी किसी को किसी भी प्रकार का सहयोग की आवश्यकता हो तो संतोष सिंह 24 घंटे आप लोगों के साथ खड़ा है किसी के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी ताकत से लड़ना पड़े संतोष सिंह पीछे नहीं हटेगा।
आगे उन्होंने ग्रामीणों का आश्वस्त किया कि भविष्य में यदि कंपनी अपने वादों से मुकरती है तो इससे 10 गुना ताकत के साथ आंदोलन करेंगे। आगे उन्होंने ग्रामीण एकता मंच के सभी पदाधिकारी एवं ग्रामीणों एवं विशेष रुप से प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार हाड़ी जी को धन्यवाद दीया। वार्ता से निकलने के बाद ग्रामीणों द्वारा जिला अध्यक्ष श्री संतोष सिंह जी का भव्य स्वागत किया गया एवं संतोष सिंह जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे तथा ग्रामीणों ने विजय जुलूस की तरह झांकी निकाली एवं संतोष सिंह जी का स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए गोविंदपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार हाड़ी ने कहा कि यह जीत सभी ग्रामीणों की है सभी नौजवानों की है जिन्होंने कड़ी मेहनत और आंदोलन कर इस सफलता को हासिल की है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। आगे उन्होंने कहा कि गोविंदपुर में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कांग्रेस पार्टी एवं मनोज कुमार हाड़ी ग्रामीणों किसानों मजदूरों एवं असहाय लाचार लोगों के लिए हमेशा खड़ी है एवं हमेशा जनहित के मुद्दों पर लड़ाई लड़ने को तैयार है।
कंपनी प्रबंधक के साथ वार्ता में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री संतोष सिंह जी के साथ मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार हाड़ी, ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष शरीफ अंसारी , इरफान खान चौधरी, डेविड सिंह, अजहर अंसारी, तारिक अनवर अंसारी, शरद गोप, अनवर अंसारी, बलराम बावरी, विक्की खान, आशुतोष बनर्जी, अरविंद कुमार सैनी, मंजूर आलम, वकील बावरी आदि शामिल थे। एल