Posted by Dilip pandey
8 लाख 23 से अधिक बच्चों को लगाया गया एमआर का टीका
■मीजल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर 12 अप्रैल से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के 46वें दिन जिले के *1839* बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया गया।
■इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया अब तक कुल *823914* बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया जा चुका है। वही आज की बात करें तो आज का लक्ष्य *1410* बच्चों को टीका लगाना था, जिसके विरुद्ध *1839* बच्चों को आज टीका लगाया गया है।
■आज बाघमारा में 168, बलियापुर में 20, गोविंदपुर में 657, धनबाद सदर में 62, झरिया में 433, निरसा में 220, तोपचांची में 70, टुंडी में 209 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या