Posted by Dilip pandey
धनबाद: आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा गुरुवार को सामुदायिक भवन कोयला नगर में आयोजित विभिन्न स्कूली प्रतियोगिताओं में पाठशाला के 15 बच्चों ने दिखाई अपनी कला की शानदार प्रस्तुति। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व आयोजित इस बच्चों की प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूली बच्चों के साथ पाठशाला के बच्चों ने भी भाग लिया।इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से निबंध लेखन, चित्रकला, स्लोगन लेखन और बेकार की चीजों से बनाने के लिए काम की चीज की चार श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।पाठशाला की कार्यकारी अध्यक्ष किस्मत की देखरेख में पाठशाला के विभिन्न बच्चे धनबाद पहुंचे और एक से बढ़कर एक अपनी कलाओं से प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता का परिणाम 4 जून को घोषित होगा और चयनित छात्रों को 5 जून को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के निदेशक द्वारा सम्मानित किया जाएगा।इस आयोजन में पाठशाला के शिक्षक सूरज मंडल और मुकेश महतो का सराहनीय योगदान रहा lज्ञात हो की पाठशाला वर्तमान में पूरे भारतवर्ष के कई राज्यों में हजारों बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही है। पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा स्वयं कोयला अधिकारी हैं।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या