Posted by Dilip pandey
हज़ारीबाग़ के हबीबी नगर के रहने वाले मोहम्मद शोएब आलम के बड़े बेटे यूसुफ़ की दोनों किडनियाँ ख़राब हो गयी है. अब यूसुफ़ के ज़िंदगी के लिए उसके परिवार वाले किडनी ट्रांस्प्लांट के लिये हर जद्दों जहद में जुट गये है. हालाँकि कोई भी सफलता उन्हें नहीं मिल पा रही है. यूसुफ़ के किडनी ट्रांस्प्लांट में अत्यधिक खर्च आ रहा है और इनका परिवार उतना ख़र्च उठाने में सक्षम नहीं है. इन्ही सब बातों को लेकर यूसुफ़ के छोटे भाई राजा ने एक और क़दम उठाया है राजा हज़ारीबाग़ से मुंबई स्कूटी से निकल पड़े हैं.राजा हर दिन छह से आठ घंटे का सफ़र स्कूटी से तय करेंगे और वहीं रात में इनका ठहराव हाईवे किनारे पर होता है. राजा ने भी कहा है कि अब जो भी हो अपने भाई का वो मुकम्मल इलाज करवा कर ही रहेंगे और घर वालों के चेहरे पर फिर से वहीं मुस्कान लाकर रहेंगे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या