लोयाबाद -:लोयाबाद थाना अंतर्गत कनकनी 3 नंबर मे विगत दिनों घटी घटना पंकज हत्या कांड मामले में बुधवार को धनबाद ए एस पी मनोज स्वर्गीयारी घटनास्थल पर पहुंच घटना स्थल का काफी देर तक बारीकी से घटना की जांच की । वहीं उसके बाद जहां से मृतक पंकज घायल अवस्था में पुलिस को मिला था वहां जाकर घटना के कई पहलुओं का जायजा लिया। घटना स्थल का निरीक्षण करते वक्त लोयाबाद थाना के प्रशिक्षु दरोगा निलेश सिंह एवं अमित मार्की मौजूद थे बताते चले कि लोयाबाद थाना गेट को बीते मंगलवार के शाम लगभग 5बजे मृतक पंकज कुमार के परिजनों और ग्रामीणों ने जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की माँग करने लगे।उग्र ग्रामीणों ने लोयाबाद पुलिस पर हत्यारों को बचाने और साठगांठ का आरोप लगा रहे थे।पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए लोगों ने शव को लोयाबाद थाना के समक्ष मेन रोड पर रखकर जाम कर दिया था।लोगों ने आरोप लगाया कि हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस कारवाई ने नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है।दोनों तरफ गाडियों की लम्बी जाम लग गई थी।7 बजे एएसपी मनोज स्वर्गियारी ,केन्दुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर वीर कुमार, केन्दुआडीह थाना प्रभारी बिनोद उराँव, लोयाबाद थाना पहुँचकर उग्र भीड़ को शांत किये और मृतक के पिता रमेश जैसवारा,गीता सिंह, सलिम खान,मनोज महतो आदि के साथ वार्ता किये।लोगों ने हत्या आरोपी राहुल चौहान, मिंटु चौहान, शक्ति गोप,सोनु चौहान, विकास चौहान, रोहित चौहान, रोहन चौहान, पवन पासवान, रवि कुमार, राकेश चौहान, उदय चौहान, अरूण चौहान को जल्द गिरफ्तारी और लोयाबाद थाना प्रभारी पर कारवाई की माँग कर रहे थे।एएसपी ने लोगों को अश्वास्थ कर दिये कि जल्द सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा,और थाना प्रभारी की कार्यशैली की विभागीय जाँच कर न्यायसंगत कारवाई की जाऐगी।पुलिस की लिखित अश्वासन के बाद 8 बजे प्रर्दशन को समाप्त कर शव को दाहसंस्कार के लिए ले जाया गया था।एतिहातन सुरक्षा को देखते हुए पुटकी, जोगता थाना सहित जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मँगवाया गया था।बताते चले शनिवार के रात बर्थडे पार्टी मनाने पंकज कुमार कतरास कोल डंप अपने घर से कनकनी न०4 आया था।किसी बात पर गोली चली जो पंकज कुमार के पेट मे लगी थी।लोयाबाद पुलिस को देर रात सूचना मिली कि न०3 काली मंदिर परिसर मे लावारिस मोटर साइकिल खडी है।पेट्रोलिग पार्टी मौके पर पहुँची तो जेएच10बीजी 3402न० का आपाची मोटरसाइकिल खडी मिली थी जो मृतक का था और बगल मे शराब की खाली बोतले मिली थी।मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना लाया गया।रात्रि पेट्रोलींग मे एएसआई शोमा उराँव को सूचना मिली कि कनकनी न०4 चबुतरा पर एक घायल अवस्था में युवक पड़ा हुआ था।गश्ती दल मौके पर पहुँचकर घायल युवक को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार कर एस एन एम एम सी एच हास्पिटल धनबाद भेजा गया, जहां युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए राँची रिम्स भेज दिया गया था। घायल युवक का ईलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई थी।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या