Posted by Dilip pandey
धनबाद:गर्मी में लोड बढ़ने व डीवीसी की लोडशेडिंग से भी गहराया बिजली संकट भीषण गर्मी में लोड बढ़ने, डीवीसी की लोडशेडिंग के साथ जेबीवीएनएल की आपूर्ति लाइन में ब्रेकडाउन, फ्यूज उड़ने, जंफर पंक्चर करने से बिजली का संकट बढ़ा हुआ है। पावर ग्रिड व फीडर पर लाेड बढ़ने से बिजली ट्रिप कर रही है। साथ ही जेबीवीएनएल के लगभग सभी सब स्टेशन क्षेत्र में ब्रेकडाउन की समस्या आ रही है।पीएमसीएच सब स्टेशन पर बिजली का अत्यधिक लाेड से गुरुवार काे लगातार दूसरे दिन सरायढेला फीडर इलाके 10 घंटे तक बिजली प्रभावित रही। गुरुवार की सुबह 11 बजे सरायढेला फीडर में ब्रेकडाउन हाे गया जाे सामान्य हाेने में रात 9 बजे लग गया।सरायढेला फीडर से जुड़े विकास नगर में जेसीबी से दाे अंडरग्रांउड केबल क्षतिग्रस्त हाे गए। इससे ब्रेकडाउन हाे गया। बिजली विभाग के कर्मियाें काे ब्रेकडाउन काे पता लगाने में 3 घंटे लग गए। देर शाम को फाॅल्ट दूर किया गया। रात 8 बजे के बाद सरायढेला मंे बिजली सामान्य हुई।
कार्मिक नगर काे धैया से बिजली
पीएमसीएच सब स्टेशन का लाेड कम करने के लिए कार्मिक नगर काे धैया सब स्टेशन से जाेड़ा जा रहा है। धैया सब स्टेशन में 10 एमवीए का एक नया ट्रांसफॉर्मर बिठाया गया है। इस ट्रांसफॉर्मर से पूरे कार्मिक नगर काे जाेड़ा जा रहा है। शुक्रवार से कार्मिक नगर काे धैया सब स्टेशन से बिजली मिलने लगेगी।
मंथली बैठक में भी छाई रही बिजली
बिजली जीएम एचके सिंह ने गुरुवार काे मंथली बैठक की। इस दाैरान गर्मी के चलते बिजली का लाेड बढ़ने का मामला छाया रहा है। लाेगाें काे निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए फॉल्ट काे कम करने का निर्देश जीएम ने विभागीय अधिकारियाें काे दिया।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या