Posted by Dilip Pandey
धनबाद:कोयला वर्चस्व को लेकर बीते दिनों धनसार थाना क्षेत्र के चांदमारी लोडिंग पॉइन्ट में हुई गोली बारी की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वंही डीएसपी लॉ एंड आर्डर अरविंद बिन्हा ने मीडिया को बताया कि चैनलों में चले वीडियो के आधार पर घटनास्थल पर फायरिंग करते दो युवकों को देखा गया। उसी आधार पर गिरिडीह से बुधन और केंदुआ से रिंकू खान को गिरफ्तार किया गया। बुधन की अगर बात करें तो पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है उस पर जिले के विभिन्न थानों में 16 मामले दर्ज है ।वहीं रिंकू खान पर चार मामले पूर्व में दर्ज किए गए हैं। इनके पास से एक देसी कट्टा और एक देसी पिस्टल बरामद किया गया है । वहीं इनसे पूछताछ की जा रही है कि किसके कहने पर इन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। बताते चलें कि 5 जुलाई को कोयला वर्चस्व को लेकर धनसार थाना क्षेत्र के चांदमारी लोडिंग पॉइंट में दो गुटों में जमकर पथराव हुई थी। जिसमें दो युवक खुलेआम पिस्टल लहराते हुए फायरिंग करते नजर आ रहे थे।वहीं दहशत फैलाने के लिए करीब 7 राउंड फायरिंग भी की गई थी। जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या