धनबाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को पांडरा पश्चिम पंचायत सचिवालय में मुस्कान एक प्रयास सामाजिक संस्था और पंडरा पश्चिम पंचायत के मुखिया चाइना धीवर के तत्वावधान मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अपर्णा सेन गुप्ता अतिथियों में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, कांग्रेस स्वास्थ विभाग के जिलाध्यक्ष डाo संतोष राय, पतंजलि के योग शिक्षक मनोज सिंह, रविंद्र प्रधान, बार एसोसिएशन के कार्यकारी चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री बॉबी पांडे,एच डी एफ सी बैंक के प्रबंधक रवि शेखर, धनबाद रोटी बैंक के रवि कुमार, झारखंड निर्वाचन आयोग की आइकॉन श्वेता किन्नर, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीँ मुस्कान एक प्रयास के पूरे टीम के द्वारा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता को पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया lमौके पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपना रक्तदान किया। धनबाद से आए डॉक्टरों की विशिष्ट टीम की निगरानी में सभी रक्त दाताओं का रक्त लिया गया l तथा साथ ही रक्तदान के बारे में भी सभी को जानकारी दी गई। धनबाद से आए डॉक्टर कुमार ने कहा कि अगर कोई रक्तदाता चाहे तो हर 3 महीने के बाद भी अपना रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त की स्थिति लगातार नियंत्रित बनी रहती है तथा इस रक्तदान शिविर में लिए गए एकत्र किए गए रक्त को ब्लड बैंक में रखा जाएगा। जहां से किसी भी समय किसी जरूरतमंद को यह रक्त देकर उसकी जान बचाई जाएगी।वहीँ धनबाद जे.पी हॉस्पिटल से आए डॉ.अरविंद मिश्रा,डॉ. जितेंद्र कुमार,डॉ पिंकी एवं नेत्र चिकित्सक डॉ विश्वजीत चक्रवर्ती के द्वारा लगभग 250 लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया l तथा जरूरत के अनुसार निशुल्क दावाई भी दिया गया l वही निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता,झारखंड चुनाव आयोग के आईकोन श्वेता किन्नर,एवं निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने संस्था के संस्थापक ललिता चौहान को साधुवाद देते हुए कहा इस संस्थान द्वारा हमेशा इस तरह की नेक कार्य किया जाता है जिससे जरूरतमंदो को काफी मदद मिलते रहता है l वहीँ मौके पर विधयक अपर्णा सेनगुप्ता के द्वारा ललिता चौहान को अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया गया lकार्यक्रम को सफल बनाने मे पंडरा पश्चिम पंचायत के मुखिया चाइना धीवर, पूर्व मुखिया रबिन धीवर, एवं समाज सेवी महेश मिश्रा का अहम भूमिका रहा l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या