Posted by Dilip Pandey
सदर प्रखंड को इचाक प्रखंड से जोड़ेगा यह पुल, आवागमन और परिवहन में होगी विशेष सुविधा
आजादी के बाद पहली बार हजारीबाग हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के सफल और कुशल नेतृत्व में सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में सड़क और पुल- पुलिया निर्माण के क्षेत्र ने ऐतिहासिक कार्य हुआ है और आवागमन और परिवहन के लिए क्षेत्र के लोगों को एक बेहतर सड़कों का नेटवर्क सहूलियत पहुंचा रहा है। सदर प्रखंड अंतर्गत बड़ा सी पंचायत के ग्राम जगदीशपुर में सेवाने नदी पर सदर प्रखंड और इचाक प्रखंड को जोड़ने हेतु पुल निर्माण की स्वीकृति विधायक मनीष जायसवाल के अनुशंसा पर मिल गई है। ग्रामीण विकास विभाग के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल हजारीबाग द्वारा इस पुल निर्माण के लिए निविदा भी प्रकाशित कर दिया गया है ।
विधायक मनीष जायसवाल ने स्कूल के स्वीकृत होने पर खुशी जताते हुए बताया कि यह पुल सदर प्रखंड और इचाक प्रखंड को जोड़ते हैं इन दोनों प्रखंडों के दर्जनों गांव के लोगों के लिए हजारीबाग आने के लिए लाइफ लाइन बनेगा। इस पुल के निर्माण से सदर प्रखंड के ग्राम नगवां, चुरचू, जगदीशपुर, बड़ासी, सिंघानी, डंडई खुर्द, डंडई कला, अमनारी, मेरू, सरौनी, चुटियारो
सहित इचाक प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन और परिवहन के साथ इस क्षेत्र के कृषकों को मार्केटिंग में विशेष सुविधा होगी ।
इधर पुल स्वीकृत होने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है और लोग विधायक मनीष जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार के अलावे स्थानीय महेंद्र राम बिहारी, बजरंगी मेहता, मुखिया कृष्णा मेहता, बिरजू प्रसाद मेहता, छोटन हजाम, अविनित सिंह, सैनाथ मेहता, अरविंद मेहता प्रकाश महतो, मुकेश मेहता, जय लाल महतो, गोपाली गोप, प्रभू गोप, जीवलाल माली, मुल्लो राणा, जुगेश्वर गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी, प्रमोद सिंह, श्यामलाल महतो सहित अन्य लोगों ने विधायक मनीष जायसवाल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या