Posted by Dilip Pandey
धनबाद:सोमवार को झारखंड प्रांत स्थापना दिवस के उपलक्ष में हो रहे 8 दिवसीय जनसेवा कार्यक्रम के तृतीय दिन झारखंड प्रांत के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल के सम्मान में रक्तदान कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम को पाटलिपुत्र मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के श्रीनिवासन ब्लड बैंक में किया गया। सोमवार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रविप्रीत सिंह सलूजा को रक्तदान के क्षेत्र में बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर अब तक अपना 92 यूनिट रक्तदान कर के रक्तदान के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
जिसके लिए धनबाद कोयलांचल शाखा द्वारा रवि प्रीत सिंह सलूजा को अंगवस्त्र ,पुष्पगुच्छ,और रक्तवीर सम्मान के स्मृति चिन्ह देकर इनको सम्मानित किया गया। सोमवार के कार्यक्रम में प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी भी उपस्थित थे। सोमवार
के शिविर में 09 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। सोमवार के शिविर को सफल बनाने में प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी,रक्तदान शिविर के संयोजक दीपक अग्रवाल, अंकित शंघाई, अध्यक्ष नीरज अग्रवाल,उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल,सचिव शिव शंकर चौधरी, कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, निधि शर्मा, राधा सांवरिया, राज किशोर खंडेलवाल, विष्णु भीमसरिया, प्रिंस कथुरिया, राहुल मजरिया, संजय पटवारी समेत युवा मंच के कई सदस्य उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या