Posted by Dilip Pandey
तेतुलमारी थाना के प्रांगण में गुरुवार की शाम मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव व संचालन मानिक ठाकुर ने किया ।थाना प्रभारी ने कहा कि पहले से रिकॉर्डेड म्यूजिक या डीजे बजाए जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।साफ सफाई पर भी ध्यान दिया जाएगा संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ हुड दंगियो पर विशेष नजर रहेगी। पूर्व से निर्धारित रास्ते हो कर शांतिपूर्ण ढंग से अखाड़ा निकाला जाएगा ।लोगो से अफवाहों पर ध्यान ना देने के साथ किसी भी तरह की अप्रिय सूचना मिलने पर प्रशासन को सूचित करने की अपील की गई ।वही बैठक में मुख्य रूप से शिव प्रसाद महतो, मनोज कुमार निषाद,पंकज सिंह,दीपेश चौहान प्रदीप वर्मा,राजू मल्लाह ,मोहम्द जाहिर, मौहम्मद मोइउद्दीन, मोहम्मद फकरुद्दीन,गीता देवी,कौशल्या देवी,प्रेमा पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या