Posted by Dilip Pandey
झरिया: सोमवार को डिगावाडीह स्थित न्यू एंजेल्स होम स्कूल में भाई बहन के पवित्र त्यौहार के मौके पर राखी कंपटीशन रखा गया। जिसमे क्लास छठी से दसवीं तक के बच्चियों ने भाग लिया और अपने हाथों से राखी बनाई I इन राखियों को लेकर 10 बच्चियों ने जियलगोड़ा स्थित सीआईएसफ कैंप में जाकर जवानों को अपने हाथों से राखी बांधी और देश तथा अपनी बहनों की रक्षा करने के लिए जवानों से अपील की I राखियों का एक पैकेट बॉर्डर के जवानों के लिए भी स्कूल के द्वारा भेजा गया है I
इस कार्यक्रम में सिमरन, नंदिनी,सांत्वना, आफरीन, आयशा, जिज्ञासा, अलीशा, गौरी, अफसा संजीव और श्येमा की मुख्य भूमिका रही I मौके पर स्कूल के निदेशक मोहम्मद परवेज अख्तर और प्राचार्य मोहम्मद आफताब आलम ने देशवासियों को रक्षाबंधन के शुभ मौके पर सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी I
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या