Posted by Dilip Pandey
Dhanbad:जिला एवं प्रखण्ड स्तर से टीम गठित कर आज झरिया लोदना क्षेत्र के मल्लाह पट्टी एवं खपड़ाधौड़ा में कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैंडबिल का वितरण के साथ-साथ कुल 48 व्यक्तियों का मलेरिया की जींच हेतु रक्त संग्रह किया गया। जांच में कोई भी डेंगू के संभावित लक्षण वाले मरीज नहीं पाये गये। खपड़ाधौड़ा के दो बुखार पीड़ित मरीजों का एलाइसा जांच हेतु एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जाँचोपरान्त ऋणात्मक पाया गया है।
वहीं महुदा के लाल बंगला में कुल 11 संभावित डेंगू के लक्षण वाले मरीजों का रक्त नमूना संग्रहित कर एलाइसा जांच के लिए एसएनएमएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग मेजा गया है। साथ ही वहां कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैंडबिल का वितरण किया गया।
एसएनएमएमसीएच के विभिन्न विभागों से कुल 13 सम्मानित डेंगू रोगी का रक्त पट्ट संग्रह कर माइक्रोबायोलॉजी विभाग एलाइसा जांच हेतु भेजा गया है। आज किसी भी मरीज के डेंगू धनात्मक होने की सूचना नहीं दी गई है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या