लोयाबाद:थाना क्षेत्र के मदनाडीह स्थित तीन नंबर मुखर्जी मुहल्ला के समीप डेको गेस्ट हाऊस के कैंपस के अन्दर बने सैरा पर नहाने के दौरान लगभग 50 वर्षीय स्टोर कीपर रंजीत पांडे के ऊपर बिजली का तार टूटकर गिर गया जिससे बिजली की प्रवाह करंट की चपेट में आ गया। जहां करंट लगने की खबर क्षेत्र में आग तरह फैल गया अौर डेको गेस्ट हाऊस में आस – पास के ग्रामीण देखने के लिए जूट पड़े। वही डेको कंपनी के ग्रामीणो द्वारा स्थानीय पुलिस एवं डेको कंपनी प्रबंधन की सूचना दिया गया लेकिन समय पर पुलिस नही पहुँच पाया। जबतक पुलिस घटनास्थल पहुँच पाती तबतक स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से डेको कंपनी के कर्मी ने करंट लगे पांडे को इलाज को लेकर धनबाद ले जाया गया। जहां डॉक्टरो ने मृत धोषित कर दिया गया। वही स्थानीय पुलिस ने धटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर बैरंग वापिस लौटना पड़ा। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आऊटसोसिग कंपनी मे स्टोर कीपर पद पर कार्यरत कर्मी लगभग 50 वर्षीय रंजीत पांडे ड्यूटी करके मदनाडीह स्थित मुखर्जी मुहल्ला मे डेको गेस्ट हाऊस के बांड्री के अन्दर बने सैरा पर स्नान कर रहा था तभी अचानक 220 वोल्ट के बीसीसीएल के बिजली का तार टूट कर गिर गया।तार गिरने के बाद जमीन भी भींगा हुआ रहने के कारण बिजली की करंट की चपेट मे आ गया जिसे डेको कर्मी ने ईलाज के लिए धनबाद ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।वही मृतक के पैतृक आवास उत्तरप्रदेश के बालिया जिला के बोरिया गॉव के रहने वाले थे। वही लोयाबाद मंडल के भाजपा नेता अरूण गुप्ता ने कहा कि बीसीसीएल एवं डेको आऊटसोसिग कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से घटना घटी है।अगर बीसीसीएल एवं डेको कंपनी प्रबंधक बिजली का जर्जर तार को बदल कर जाली लगा दिया जाता तो यह घटना नही घटता।
वही घटना के संबंध मे पुछे जाने पर लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने बताया कि नहाने के दौरान करंट की चपेट मे आ जाने से गिर पड़ा था जिसे साथ मे रह रहे कर्मी ने उसे उठाकर धनबाद अस्तपताल ले गया जहां डॉक्टरो के अनुसार मृत घोषित कर दिया गया है। और श्री मुर्मू ने घटना के संबंघ मे कहा कि इसकी जांच पड़ताल चल रही है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या