भुक्तभोगी किसानों के अनुसार झुंड में कुल 24 जंगली हाथी शामिल थे, जो शनिवार की देर रात गोला वनक्षेत्र के रास्ते नउवाखाप ग्राम स्थित डैम के पास पहुंचा। उसके बाद पास स्थित खेतों में लगी धान की फसलों को कुचलकर और खाकर बर्बाद कर दिया।
(बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चरगी पंचायत के नउवाखाप ग्राम)
के तीन दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में लगी धान की फसलों को जंगली हाथियों के झुंड ने खाकर व पैरों तले रौंदकर बर्बाद कर दिया। भुक्तभोगी किसानों के अनुसार उस झुंड में कुल 24 जंगली हाथी शामिल थे, जो शनिवार की देर रात गोला वनक्षेत्र के रास्ते नउवाखाप ग्राम स्थित डैम के पास पहुंचा। उसके बाद पास स्थित खेतों में लगी धान की फसलों को कुचलकर और खाकर बर्बाद कर दिया। भुक्तभोगी किसानों ने बताया कि खेतों में लगी धान की फसलों की उपज से उन लोगों और उनके परिवारों का भरण-पोषण होता था, जिसे जंगली हाथियों ने बर्बाद कर दिया। अब उन सबके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसलिए सरकारी प्रविधान के अनुरूप वन विभाग उन सबको क्षतिपूर्ति राशि जल्द से जल्द दिलाए।
20 एकड़ खेतों में लगी धान की फसल को रौंदा
नउवाखाप ग्राम के जिन तीन दर्जन से ज्यादा किसानों के खेतों में लगी धान की फसलों को जंगली हाथियों के झुंड ने बर्बाद कर दिया, उनमें शामिल कुंवर महतो ने बताया कि लगभग 20 एकड़ खेतों में लगी धान की फसल को हाथियों ने रौंदा। उन खेतों में लगी धान की फसलों में बालियां भी निकल आई थीं, जिसे देखकर सभी किसान काफी उत्साहित थे कि इस बार धान की फसल काफी अच्छी होगी। जबकि जंगली हाथियों के झुंड ने धान की फसलों को बर्बाद कर उन किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस कारण उक्त सभी किसान काफी मायूस हो गए हैं।
भुक्तभोगी किसानों में यह लोग हैं शामिल
24 जंगली हाथियों के झुंड ने नउवाखाप ग्राम के जिन किसानों के खेतों में लगी धान की फसलों को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया, उनमें कुंवर महतो के 30 डिसमिल, कोलेश्वर महतो के 50 डिसमिल, विनोद महतो के 50 डिसमिल, नंदकिशोर महतो के 50 डिसमिल, दिलीप महतो के 40 डिसमिल, बिगन महतो के 60 डिसमिल, आशीष महतो के 50 डिसमिल, जूली देवी के 60 डिसमिल, उदय बेदिया के 35 डिसमिल, नेमचंद महतो के 35 डिसमिल, सुभाष महतो के 60 डिसमिल, शांति महतो के 50 डिसमिल, जगे बेदिया के 50 डिसमिल,अजीत महतो के 15 डिसमिल, रविंद्र महतो के 80 डिसमिल, धनुलाल महतो के 50 डिसमिल, द्वारिका बेदिया के एक एकड़, नागेश्वर बेदिया के एक एकड़, राजेश महतो के एक एकड़, सागर बेदिया के 40 डिसमिल, बद्रीनारायण महतो के एक एकड़, कालाचंद बेदिया के 20 डिसमिल, मनोहर बेदिया के 40 डिसमिल, कामेश्वर बेदिया के 50 डिसमिल, हरि बेदिया के 50 डिसमिल, सतीश बेदिया के 50 डिसमिल, परमेश्वर महतो के 25 डिसमिल, बबन महतो के 25 डिसमिल, संगीता कुमारी के 50 डिसमिल, मेहीराम बेदिया के 60 डिसमिल, कार्तिक बेदिया के 35 डिसमिल, बेबी देवी के 50 डिसमिल, पंचम बेदिया के 40 डिसमिल, रवींद्र कुमार महतो के एक एकड़, प्रदीप महतो 60 डिसमिल, इंद्रनाथ महतो के 20 डिसमिल और दिनेश महतो के 40 डिसमिल खेत में लगी फसल शामिल हैं।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या