विधानसभा चुनाव 2024
सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
चेक नाका शुरु, की जा रही है वेब कास्टिंग
Dhanbad;(DHANBAD) विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आज न्यू टाउन हॉल में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस ऑफीसर को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं त्रुटि रहित तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया और उनके दायित्व के बारे में बताया गया।
उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की अति महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना उनकी जिम्मेदारी है। प्रशिक्षण के दौरान दिए गए हर निर्देश को गंभीरता से सुने और उसके अनुसार अपने दायित्व का निर्वाहन करें। सभी अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराकर एवं शत प्रतिशत ध्यान देकर प्रशिक्षण ले।
वहीं 27 अक्टूबर को इनके लिए पुनः प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उनके मन में उठे किसी भी प्रश्न का समाधान किया जाएगा।
*चेक नाका शुरू, की जा रही है वेब कास्टिंग*
बैठक के समापन के बाद उपायुक्त ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले के सभी 11 इंटर स्टेट एवं 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट हर आने जाने वालों की जांच करने के लिए शुरू हो गए है। वहां पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति एवं सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। सभी चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उसकी वेब कास्टिंग भी की जा रही है।
साथ ही कहा कि भारी मात्रा में नगदी, शराब, ज्वेलरी, नशीले पदार्थ सहित मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से बांटने वाली अन्य सामग्रियों पर विशेष नजर रखने और उसे जब्त करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा आज एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक कर सघन जांच करने का निर्देश दिया है।
बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या