विधानसभा चुनाव 2024
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया को कराया एमसीएमसी के नियमों से अवगत
DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने मंगलवार को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) प्री-सर्टिफिकेशन के नियमों से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी के नामांकन करने की तिथि से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया के पेड न्यूज़, फेक न्यूज पर एमसीएमसी की चौबीसों घंटे नजर रहेगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के फेक न्यूज एवं पेड न्यूज को लेकर आयोग सख्त है। सभी मीडियाकर्मी संतुलित रिपोर्टिंग करें। सभी चरणों का मतदान संपन्न होने तक एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल पर प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, पंपलेट इत्यादि पर प्रिंटर एवं पब्लिशर का पूरा नाम, पता होना अनिवार्य है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या