दीपावली एवं छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी और 17 जोड़ी ट्रेनें
हाजीपुर: 24.10.2024
Dhanbad:(दीपावली एवं छठ महापर्व) में यात्रियों की सुविधा हेतु़ पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने अथवा गुजरने वाली लगभग 142 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा अतिरिक्त 17 जोड़ी एवं एक वन-वे पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन निम्नानुसार किया जाएगा ।
1. गाड़ी संख्या 04608 जम्मूतवी-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से 30.10.2024 एवं 04.11.2024 को 20.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 13.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04607 हावड़ा-जम्मूतवी पूजा स्पेशल 01.11.2024 एवं 06.11.2024 को हावड़ा से 23.45 खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 15.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी । इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय तथा प्रथम श्रेणी के क्रमशः एक-एक कोच होंगे । इस ट्रेन का परिचालन धनबाद-कोडरमा-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ के रास्ते किया जाएगा ।
2. गाड़ी संख्या 04680 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा स्पेशल ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 28.10.2024 एवं 02.11.2024 को 18.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 21.00 बजे कामाख्या पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04679 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल 31.10.2024 एवं 05.11.2024 को कामाख्या से 06.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 06.20 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी । इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच होंगे । इस ट्रेन का परिचालन न्यू जलपाईगुड़ी-बरौनी जंक्शन-हाजीपुर (वाया शाहपुर पटोरी)-छपरा के रास्ते किया जाएगा ।
3. गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 29.10.2024 एवं 03.11.2024 को 20.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 05.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04661 सहरसा-अमृतसर पूजा स्पेशल 31.10.2024 एवं 05.11.2024 को सहरसा से 10.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 06.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी । इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, साधारण श्रेणी के 13 कोच होंगे । इस ट्रेन का परिचालन हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा ।
4. गाड़ी संख्या 04520 अंबाला-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला से 25.10.2024 को 19.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 19.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04519 दरभंगा-अमृतसर पूजा स्पेशल 26.10.2024 को दरभंगा से 21.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 06.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
5. गाड़ी संख्या 06055 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल कोयम्बटूर से 26.10.2024 से 16.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को 11.50 बजे खुलकर सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में 06056 बरौनी-कोयम्बटूर स्पेशल 29.10.2024 से 19.11.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 23.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 03.45 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी ।
6. गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अहमदाबाद से 26.10.2024 से 16.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को 08.25 बजे खुलकर रविवार को 16.50 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में 09462 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 27.10.2024 से 17.11.2024 तक प्रत्येक रविवार को 21.55 बजे खुलकर मंगलवार को 07.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी ।
7. गाड़ी संख्या 09011 उधना-गया स्पेशल उधना से 25.10.2024 को 22.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.00 बजे गया पहुंचेगी । वापसी में 09012 गया-वडोदरा स्पेशल 27.10.2024 को 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी ।
8. गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा-गया स्पेशल वडोदरा से 29.10.2024 को 00.45 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.00 बजे गया पहुंचेगी । वापसी में 09116 गया-वडोदरा स्पेशल 30.10.2024 को 10.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 14.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी ।
9. गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-जयनगर स्पेशल अहमदाबाद से 25.10.2024 को 16.35 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.30 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में 09468 जयनगर-अहमदाबाद स्पेशल 27.10.2024 को 10.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 01.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी ।
10. गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना स्पेशल दुर्ग से 28.10.2024 को 13.20 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 08794 पटना-दुर्ग स्पेशल 29.10.2024 को 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 12.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी ।
11. गाड़ी संख्या 07315 अंबाला-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला से 04.11.2024 को 17.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 16.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-अंबाला पूजा स्पेशल 09.11.2024 को मुजफ्फरपुर से 13.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
12. गाड़ी संख्या 06287 सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल से 24.10.2024 को 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
13. गाड़ी संख्या 07649 मौला अलि (सिकंदराबाद)-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन मौला अलि से 28.10.2024 से 11.11.2024 तक प्रत्येक सोमवार को 16.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 07650 मुजफ्फरपुर-मौला अलि पूजा स्पेशल 30.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार को मुजफ्फरपुर से 04.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
14. गाड़ी संख्या 03507 आसनसोल-नौतनवां स्पेशल आसनसोल से 02.11.2024 को 16.05 बजे खुलकर अगले दिन 07.35 बजे नौतनवां पहुंचेगी । वापसी में 03508 नौतनवां-आसनसोल स्पेशल 03.11.2024 को 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 01.25 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
15. गाड़ी संख्या 03501 आसनसोल-कटिहारं स्पेशल आसनसोल से 03.11.2024 को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.30 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में 03502 कटिहार-आसनसोल स्पेशल 04.11.2024 को 04.15 बजे खुलकर 14.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
16. गाड़ी संख्या 03503 आसनसोल-पटनां स्पेशल आसनसोल से 03.11.2024 को 13.20 बजे खुलकर 20.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 03504 पटना-आसनसोल स्पेशल 04.11.2024 को 00.05 बजे खुलकर 06.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
17. गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटनां स्पेशल आसनसोल से 04.11.2024 को 13.20 बजे खुलकर 20.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 03512 पटना-आसनसोल स्पेशल 05.11.2024 को 00.05 बजे खुलकर 06.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
18. गाड़ी संख्या 03505 आसनसोल-पटनां स्पेशल आसनसोल से 05.11.2024 को 13.50 बजे खुलकर 20.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में 03506 पटना-आसनसोल स्पेशल 06.11.2024 को 00.05 बजे खुलकर 06.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
यात्रीगण एनटीईएस द्वारा रेल परिचालन से जुड़ी समस्त जानकारी अद्यतन रूप से प्राप्त कर सकते हैं ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या