जामताड़ा (चेंगाईडीह): जामताड़ा प्रखंड के चेंगाईडीह गाँव में पिछले दिन आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार रिमझिम बारिश के कारण बिजली की समस्या और बढ़ गई, और लोग पूरे दिन बिजली का इंतजार करते रहे। गाँव के निवासियों का कहना है कि बारिश के कारण बार-बार बिजली कटौती होती रहती है, लेकिन इस बार स्थिति गंभीर हो गई। कई घरों में पानी की मोटर नहीं चल पाई, जिससे पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई। वहीं, मोबाइल चार्ज न होने से लोगों का संपर्क भी बाधित हो गया। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या