गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर ब्लॉक लिए
जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव



गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर ब्लॉक लिए
जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

हाजीपुर: 21.11.2024

गया स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है । इसी के मद्देनजर गया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 06 एवं 07 पर दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक 45 दिनों का ब्लॉक लिए जाने के कारण गया स्टेशन से खुलने/पहुंचने तथा गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है:-

मार्ग परिवर्तन :-
1. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.11.2024 से 06.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते किया जाएगा ।

2. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.11.2024 से 01.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा ।

3. गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.11.2024 से 03.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा ।

4. गाड़ी संख्या 13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का परिचालन 24.11.2024 से 07.01.2025 तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-आरा-सासाराम के रास्ते किया जाएगा ।

5. गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 24.11.2024 से 07.01.2025 तक सासाराम-आरा-पटना के रास्ते किया जाएगा ।

6. गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से     06.01.2025 तक पटना-बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते ।

7. गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से     06.01.2025 तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना के रास्ते किया जाएगा।

8. गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते किया जाएगा।

9. गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का परिचालन 23.11.2024 से 06.01.2025 तक बंधुआ-पैमार-तिलैया-इसलामपुर-पटना के रास्ते किया जाएगा।

दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें:-
 
1. गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू
2. गाड़ी संख्या 03353 पटना-गया मेमू
3. गाड़ी संख्या 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू
4. गाड़ी संख्या 03382 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू
5. गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल
6. गाड़ी संख्या 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल
7. गाड़ी संख्या 03390 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल
8. गाड़ी संख्या 03393 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल
9. गाड़ी संख्या 03394 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल
10. गाड़ी संख्या 03613 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
11. गाड़ी संख्या 03614 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल
12. गाड़ी संख्या 05510/05509 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल।

इसके साथ ही परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें:-

1. गाड़ी संख्या 03313 राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया एक्सप्रेस स्पेशल 23.11.2024 से 06.01.2025 तक

2. गाड़ी संख्या 03314 गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 24.11.2024 से 07.01.2025 तक

3. गाड़ी संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल -24.11.2024 से 08.01.2025 तक

4. गाड़ी संख्या 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल -23.11.2024 से 07.01.2025 तक

5. गाड़ी संख्या 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल – 24.11.2024 से 08.01.2025 तक

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:-

1. दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक गाड़ी संख्या 03275/03276, 03337/03338 03365/03340 एवं 03373/03374 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन एवं प्रारंभ चाकन्द में/से किया जाएगा ।

2. दिनांक 23.11.2024 से 04.01.2025 तक गाड़ी संख्या 14260 एवं 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में किया जाएगा ।

3. दिनांक 24.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी संख्या 14259 एवं 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी ।

4. दिनांक 25.11.2024 से 06.01.2025 तक गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले मानपुर में किया जाएगा ।

5. दिनांक 26.11.2024 से 07.01.2025 तक गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया के बदले मानपुर से किया जाएगा ।

6. दिनांक 23.11.2024 से 04.01.2025 तक गाड़ी संख्या 22410 आनंद विहार-गया गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में किया जाएगा ।

7. दिनांक 24.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी संख्या 22409 गया-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से किया जाएगा ।

8. दिनांक 22.11.2024 से 05.01.2025 तक गाड़ी सं. 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापना पटना जं. में किया जायेगा ।

9. दिनांक 24.11.2024 से 07.01.2025 तक गाड़ी सं. 20801 इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ इसलामपुर के बजाए पटना जं. से किया जायेगा ।

                                                    
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Related Posts

दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या

दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या

झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हेतु मतगणना कर्मियों  का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हेतु मतगणना कर्मियों  का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन
========================

You Missed

दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या

राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी

राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी

झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हेतु मतगणना कर्मियों  का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

Dhanbad:सामान्य प्रेक्षकों ने की प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की स्क्रूटनी*

Dhanbad:सामान्य प्रेक्षकों ने की प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की स्क्रूटनी*

सेवानिवृत्त रेल कर्मियों का बनेगा डिजिटल प्रमाणपत्र |

सेवानिवृत्त रेल कर्मियों का बनेगा डिजिटल प्रमाणपत्र |

गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर ब्लॉक लिए
जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने किया
पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया एवं
बंधुआ-कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस

सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस

DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,

DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,

Dhanbad:उपायुक्त व एसएसपी ने किया झरिया विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Dhanbad:उपायुक्त व एसएसपी ने किया झरिया विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

38-सिंदरी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक ने किया गोविंदपुर एवं बलियापुर अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

38-सिंदरी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक ने किया गोविंदपुर एवं बलियापुर अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Dhanbad:उपायुक्त व एसएसपी ने किया डीएवी उच्च विद्यालय के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Dhanbad:उपायुक्त व एसएसपी ने किया डीएवी उच्च विद्यालय के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Dhanbad:डीडीसी एवं अपर समाहर्ता ने किया मतदान

Dhanbad:डीडीसी एवं अपर समाहर्ता ने किया मतदान

धनबाद :महिला बूथों में सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है मतदान

धनबाद :महिला बूथों में सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है मतदान

झरिया विधानसभा के बूथ संख्या 223 में मतदाता को अपनी गोद में उठाकर बूथ तक ले जाते तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार

झरिया विधानसभा के बूथ संख्या 223 में मतदाता को अपनी गोद में उठाकर बूथ तक ले जाते तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार

धनबाद जिला अंर्तगत  अबतक तक कुल मतदान प्रतिशत 63.39% रही। इस मतदान प्रतिशत के फाइनल आंकड़े में बदलाव हो सकती है।

धनबाद जिला अंर्तगत  अबतक तक कुल मतदान प्रतिशत 63.39% रही। इस मतदान प्रतिशत के फाइनल आंकड़े में बदलाव हो सकती है।

Dhanbad:बेहद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न – उपायुक्त

Dhanbad:बेहद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न – उपायुक्त

पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मियों ने सुचारू रूप से संपन्न कराया मतदान

पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मियों ने सुचारू रूप से संपन्न कराया मतदान

सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र

Dhanbad:पिकअप वैन से 1 लाख नगद बरामद

Dhanbad:पिकअप वैन से 1 लाख नगद बरामद

झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कल

झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कल

Dhanbad:पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण

Dhanbad:पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण

Dhanbad:चिरकुंडा चेक पोस्ट पर 56 हजार नगद बरामद

Dhanbad:चिरकुंडा चेक पोस्ट पर 56 हजार नगद बरामद

Dhanbad:मतदान दल का आरती उतारकर किया स्वागत

Dhanbad:मतदान दल का आरती उतारकर किया स्वागत

Dhanbad:पंचेत में दुकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Dhanbad:पंचेत में दुकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

सोनो(जमुई):-बीडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित शौचालय दिवस पर स्वच्छता कर्मीयों  ने चलाया स्वच्छता अभियान

सोनो(जमुई):-बीडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित शौचालय दिवस पर स्वच्छता कर्मीयों  ने चलाया स्वच्छता अभियान

भगवान बिरसा मुंडा जी की जयन्ती के अवसर पर आज मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यर्पण किया गया

भगवान बिरसा मुंडा जी की जयन्ती के अवसर पर आज मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यर्पण किया गया

कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया ।

कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया ।

DHANBAD:सोमवार संध्या 5:00 बजे से चुनाव प्रचार समाप्त अगले 24 से 48 घंटे तक एसएसटी, एफएसटी रहेगी अधिक सक्रिय – उपायुक्त

DHANBAD:सोमवार संध्या 5:00 बजे से चुनाव प्रचार समाप्त अगले 24 से 48 घंटे तक एसएसटी, एफएसटी रहेगी अधिक सक्रिय – उपायुक्त

DHANBAD:ईवीएम की सुरक्षित मूवमेंट सुनिश्चित कराएं कंपनी कमांडर – पुलिस प्रेक्षक

DHANBAD:ईवीएम की सुरक्षित मूवमेंट सुनिश्चित कराएं कंपनी कमांडर – पुलिस प्रेक्षक

DHANBAD:20 नवंबर को सभी प्रतिष्ठानों में रहेगा सवैतनिक अवकाश

DHANBAD:20 नवंबर को सभी प्रतिष्ठानों में रहेगा सवैतनिक अवकाश

Dhanbad:दिव्यांग जनों ने निकाली जागरूकता रैली

Dhanbad:दिव्यांग जनों ने निकाली जागरूकता रैली

झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र हेतु किया गया मतदान कर्मियों एवं माईक्रो ऑब्जर्वरों का अंतिम रेंडमाइजेशन

झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र हेतु किया गया मतदान कर्मियों एवं माईक्रो ऑब्जर्वरों का अंतिम रेंडमाइजेशन

धनबाद विधानसभा के इंडिया महागठबंधन,कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के पक्ष में ऐतिहासिक रैली निकाली

धनबाद विधानसभा के इंडिया महागठबंधन,कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के पक्ष में ऐतिहासिक रैली निकाली

DHANBAD:जनसंपर्क अभियान चलाकर एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया अजय दुबे

DHANBAD:जनसंपर्क अभियान चलाकर एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया अजय दुबे

अध्यक्ष पद के लिए 40 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए 67 महिलाओं सहित कुल 109 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

सोनो (जमुई):-धान के फसल काटने को ले विवाद में महिला के साथ मारपीट

सोनो (जमुई):-धान के फसल काटने को ले विवाद में महिला के साथ मारपीट

सोनो(जमुई):- बाबा झुमराज मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब सोनो वासियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही जाम की समस्या

सोनो(जमुई):-पुलिस ने थाना के समीप दो पिकअप से 18 मवेशियों की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने किया जब्त

सोनो (जमुई):-पैक्स चुनाव:-दूसरे दिन अध्यक्ष के लिए दो तो सदस्य के लिए चौदह ने भरा पर्चा

उपायुक्त व एसएसपी ने किया धनसार से जोड़ापोखर तक फ्लैग मार्च

उपायुक्त व एसएसपी ने किया धनसार से जोड़ापोखर तक फ्लैग मार्च

उपायुक्त ने किया जिला कोषागार में बने पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

उपायुक्त ने किया जिला कोषागार में बने पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है

DHANBAD:इनोवा से 14.25 लाख बरामद

DHANBAD:इनोवा से 14.25 लाख बरामद

सोनो(जमुई):-बाबा लक्ष्मीनारायण महोत्सव पर महेश्वरी में आयोजित हुआ कार्यक्रम कलाकारों की प्रस्तुति पर रात भर झूमते रहे श्रोता

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रिसीविंग एवं काउंटिंग को लेकर बाजार समिति का किया निरीक्षण

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रिसीविंग एवं काउंटिंग को लेकर बाजार समिति का किया निरीक्षण

अवैध बालू खनन पर भी लगेगी रोक बेली पुल का मिलेगा स्थायी समाधान,- अरुण भारती

अवैध बालू खनन पर भी लगेगी रोक बेली पुल का मिलेगा स्थायी समाधान,- अरुण भारती

अवैध बालू खनन पर भी लगेगी रोक बेली पुल का मिलेगा स्थायी समाधान,- अरुण भारती

Dhanbad:निरसा से 67 हजार 800 रुपए बरामद

Dhanbad:निरसा से 67 हजार 800 रुपए बरामद

DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना

DHANBAD:डीडीसी ने किया प्रशिक्षण व फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण

DHANBAD:डीडीसी ने किया प्रशिक्षण व फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण

Dhanbad:इलेक्शन आइकॉन श्वेता किन्नर ने नागरिकों से की मतदान करने की अपील

Dhanbad:इलेक्शन आइकॉन श्वेता किन्नर ने नागरिकों से की मतदान करने की अपील

Dhanbad:अपर समाहर्ता ने पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान का लिया जाएजा

Dhanbad:अपर समाहर्ता ने पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान का लिया जाएजा

Dhanbad:पुलिस प्रेक्षक ने किया कृषि बाजार मतगणना स्थल का निरीक्षण

Dhanbad:पुलिस प्रेक्षक ने किया कृषि बाजार मतगणना स्थल का निरीक्षण

सोनो(जमुई):-छोटे भाई का कातिल हत्यारोपित बड़ा भाई और पत्नी को भी किया गया गिरफ्तार

सोनो (जमुई):-आमंत्रण देने निकला युवाओं का जत्था बाबा लक्ष्मी नारायण महोत्सव में परसो

सोनो(जमुई):-भगवान-आचार्य इंद्रदेव दुराचारियों के अंत के लिए ही अवतरित हुए

25 अक्टूबर की, घरेलू विवाद में बड़े भाई के धारदार हथियार से  जानलेवा हमले में घायल छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत

कमल साव निर्दलीय टुंडी विधानसभा प्रत्याशी का खुला कार्यालय तोपचांची में

कमल साव निर्दलीय टुंडी विधानसभा प्रत्याशी का खुला कार्यालय तोपचांची में

आरपीआई (ए) द्वारा पदाधिकारी नियुक्त और सम्मान समारोह आयोजन: सलोनी देवी

आरपीआई (ए) द्वारा पदाधिकारी नियुक्त और सम्मान समारोह आयोजन: सलोनी देवी

सोनो (जमुई):-भगवान भास्कर की प्रतिमा का शोभायात्रा के साथ हुआ  विसर्जन

सोनो (जमुई):-आज से  आयोजित होगी इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी नहीं दे पाएंगे

जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज सिन्हा के साथ राजनीति चर्चा

जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज सिन्हा के साथ राजनीति चर्चा

Dhanbad: ईसीआरकेयू की डिविजनल कौंसिल बैठक पतरातू में सम्पन्न

Dhanbad: ईसीआरकेयू की डिविजनल कौंसिल बैठक पतरातू में सम्पन्न

भारतीय टैक्स ढांचा गरीबों को लूटने के लिए बनाया गया”, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

भारतीय टैक्स ढांचा गरीबों को लूटने के लिए बनाया गया”, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

Dhanbad:ब्रेक फेल होने से जवानों से भरी पीसीआर वैन तालाब में डूबी

कल अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा क्यों करनी चाहिए, जान लें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

कल अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा क्यों करनी चाहिए, जान लें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

रांची:सोशल मीडिया अभियान #VoteDeneChalo में मतदाताओं ने लिया बढ़ चढ़कर भाग

रांची:सोशल मीडिया अभियान #VoteDeneChalo में मतदाताओं ने लिया बढ़ चढ़कर भाग

धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l

धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l

भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने ऐना कोलियरी के बांग्ला कोणा  समीप नुक्कड़ सभा  और जनसंपर्क कर लोगों से कमल छाप में अपना मतदान करने की अपील

भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने ऐना कोलियरी के बांग्ला कोणा  समीप नुक्कड़ सभा  और जनसंपर्क कर लोगों से कमल छाप में अपना मतदान करने की अपील

झरिया मे सिर्फ हत्या , रंगदारी, फिरौती, भ्रष्टाचार का हुआ विकास: रागिनी सिंह

झरिया मे सिर्फ हत्या , रंगदारी, फिरौती, भ्रष्टाचार का हुआ विकास: रागिनी सिंह

DHANBAD:पदाधिकारियों ने किया पोस्टल बैलट से मतदान

DHANBAD:पदाधिकारियों ने किया पोस्टल बैलट से मतदान

DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग कार्य का लिया जायजा

DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग कार्य का लिया जायजा

जन समस्याओं को लेकर टाऊन हॉल देवरिया से होते हुए जिलाधिकारी देवरिया मुख्यालय तक भारतीय सर्वजन पार्टी के द्वारा रोड शो साथ ही राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

जन समस्याओं को लेकर टाऊन हॉल देवरिया से होते हुए जिलाधिकारी देवरिया मुख्यालय तक भारतीय सर्वजन पार्टी के द्वारा रोड शो साथ ही राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

टैक्सी स्टैंड काली मंदिर छठ घाट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया माँ मंगल चंडी सेवा समिति ने

टैक्सी स्टैंड काली मंदिर छठ घाट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया माँ मंगल चंडी सेवा समिति ने

Dhanbad:ईवीएम कमीशनिंग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

Dhanbad:ईवीएम कमीशनिंग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

DHANBAD:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न

DHANBAD:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न

Dhanbad:वोटर कार्ड के अलावा अन्य 12 दस्तावेज के साथ मतदाता कर सकते हैं मतदान

Dhanbad:वोटर कार्ड के अलावा अन्य 12 दस्तावेज के साथ मतदाता कर सकते हैं मतदान

Dhanbad:व्यय प्रेक्षक श्री आर.ए. ध्यानी ने धनबाद विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न स्थैतिक सर्विलांस टीम का किया निरीक्षण

Dhanbad:व्यय प्रेक्षक श्री आर.ए. ध्यानी ने धनबाद विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न स्थैतिक सर्विलांस टीम का किया निरीक्षण

सोनो(जमुई):-आस्था के महापर्व छठ को लेकर समाजसेवी ने करवाई छठ घाट की साफ सफाई

सोनो (जमुई):- लोक आस्था के महापर्व छठ की खरीदारी को जुटे लोग,रुक रुक कर लगता रहा जाम

सोनो (जमुई):- लोक आस्था के महापर्व छठ की खरीदारी को जुटे लोग,रुक रुक कर लगता रहा जाम

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण

Dhanbad:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न

Dhanbad:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न

38-सिंदरी के सामान्य प्रेक्षक ने किया डाक मतपत्र कोषांग का निरीक्षण

38-सिंदरी के सामान्य प्रेक्षक ने किया डाक मतपत्र कोषांग का निरीक्षण

Dhanbad:उपायुक्त, एसएसपी ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण

Dhanbad:उपायुक्त, एसएसपी ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण

धनबाद:उपायुक्त व एसएसपी ने किया इंटर स्टेट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण

धनबाद:उपायुक्त व एसएसपी ने किया इंटर स्टेट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण

Dhanbad:जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Dhanbad:जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भाजपा सपना दिखाती है,कांग्रेस करके दिखाती है-अजय कुमार दूबे

भाजपा सपना दिखाती है,कांग्रेस करके दिखाती है-अजय कुमार दूबे

बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना

बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना

सोनो (जमुई):-बाइक के साथ 19.625 लीटर विदेशी शराब बरामद बाइक से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने एक को पकड़ा

सोनो (जमुई):-बाइक के साथ 19.625 लीटर विदेशी शराब बरामद बाइक से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने एक को पकड़ा

सोनो (जमुई):– छठ पर्व को लेकर डीडीसी ने छठ घाट का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

सोनो (जमुई):– छठ पर्व को लेकर डीडीसी ने छठ घाट का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
%d bloggers like this: