भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)प्रखंड के मंजगांवा पंचायत के कुबरी गांव में स्थित भगवती मंडप में मंगलवार शाम 5:00 बजे से हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है।जिसे लेकर ग्रामीणों में अधिक उत्साह देखा गया।और मंडप के आसपास ग्रामीणों ने साफ सफाई करते हुए दिखे।कुबरी गांव हरिजनों का गांव है।यहां पर लगभग 51 घरों की बस्ती है।जहां पर हरिजनों की संख्या अधिक है। और पूजा-पाठ धर्मशास्त्र में लोगों की उत्साह अधिक देखी जाती है। कामेश्वर भुइयां सनीचर भुइयां प्रयाग भुइयां के द्वारा बताया गया कि पिछले 2 माह पहले भगवती मंडप का यज्ञ करके उद्घाटन किया गया था।और फिर पुनः से गांव के लोगों को जिज्ञासा जगी और हरि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या