बरकट्ठा:-लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर बरकट्ठा के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई की गई। बरकट्ठा उत्तरी पंचायत मुखिया बसंत साव तथा बेलकपी मुखिया गुड्डी देवी के द्वारा विभिन्न छठ घाटों की सफाई कराई गई । इस अवसर पर मुखिया बसंत साव ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है इसलिए मेरे द्वारा जेसीबी लगाकर विभिन्न घाटों का सफाई कराए जा रहे हैं। प्रत्येक वर्ष में यह कार्य में करता हूं। वही बेलकपी मुखिया गुड्डी देवी के नेतृत्व में 11 छठ घाटों का सफाई किया गया इस दौरान मुखिया ने जेसीबी मशीन लगवा कर श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बनवाया तथा छठ घाटों का सफाई भी किया। बताते चलें कि छठ व्रतियों के लिए प्रखंड का मुख्य आकर्षण बेलवा नदी छठ घाट है जहां श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में भीड़ होती है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या