बरकट्ठा:- नेशनल एचीवमेंट सर्वे(नैस) परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरकट्ठा ,अशोक कुमार पाल की अध्यक्षता में क्षेत्र निरीक्षक तथा निर्धारित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बरकट्ठा में की गई ।कदाचार मुक्त एवं नियमानुसार परीक्षा आयोजन के लिए बीईईओ द्वारा मार्गदर्शन किया गया ।वहीं क्षेत्र निरीक्षकों ने परीक्षा आयोजन के नियमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। विदित हो कि नैस परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर को हो रही है जिसमें सभी प्रकार के विद्यालयों का चयन किया गया है ।परीक्षा में वर्ग तीन ,पांच, आठ एवं दस के छात्रों को शामिल किया गया है ।विद्यालयों में निर्धारित कक्षा में ही परीक्षा ली जा रही है ।बच्चों की उपलब्धि आंकलन को लेकर या परीक्षा आयोजित हुई है। बैठक में बीईईओ अशोक कुमार पाल, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार शर्मा, रमेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, चाइना चक्रवर्ती, मोहम्मद रियाजुद्दीन, बीआरपी जागेश्वर साव, सीआरपी शशि भूषण प्रसाद सिंह ,अर्जुन प्रसाद चौधरी, परमानंद पांडेय, विनोद शर्मा, फलजीत राणा, अनंत पांडेय, रामकृष्ण पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या