तोपचांची :- झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन तोपचांची प्रखंड के विशुनपुर पंचायत भवन परिसर में किया गया । जिसमें श्रम विभाग, जेएसएलपीए , दाखिल खारिज, आपूर्ति विभाग, राशन कार्ड, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन विभाग, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा इत्यादि विभाग का काउंटर लगाया था ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर काफी जागरूकता देखा गया । कार्यक्रम के दौरान डीआरडीए निदेशक मुमताज अहमद ने कहा की आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन तोपचांची प्रखंड के विशुनपुर पंचायत भवन मे किया गया । जिसमें लगभग हर विभाग का कांउटर लगाया गया है तथा ग्रामीण प्रत्येक विभाग के पास शिकायत कर रहे जिस शिकायत का तुरंत समाधान किया जा सकता है उसे तुरंत समाधान किया जा रहा है तथा जिस शिकायत में समय लगेगा उसे एक समाधान का समयावधि बता कर शिकायत दर्ज कर लिया जा रहा है । उन्होंने बताया की लगभग हर विभाग में मामले आ रहे परंतु अभी तक ज्यादातर मामले लगान रसीद तथा पेंशन से संबंधित आ रहे हैं । पेंशन पास कराने को लेकर पैसा लेने के बात पर बताया की अगर ऐसा बात है तो जांच किया जाएगा ।
वहीं तोपचांची अंचलाधिकारी विकास त्रिवेदी ने प्रज्ञा केंद्र संचालक को जमकर फटकार लगाया उन्होंने साफ शब्दों में प्रज्ञा केंद्र वाले को कहा की कोई भी ग्रामीण से निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क नहीं लेना है तथा ग्रामीणों के शिकायत पर प्रज्ञा केंद्र को पंचायत भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया । तोपचांची अंचलाधिकारी विकास त्रिवेदी ग्रामीणों से मिल-मिल कर समस्याओं से रुबरु हुए।
डीआरडीए निदेशक मुमताज अहमद ,अंचलाधिकारी विकास त्रिवेदी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का ने वृद्ध महिला एवं पुरुष के बीच कंबल का वितरण कर पेंशन सम्बंधित जानकारी लिए ।
तोपचांची प्रखंड के एक कर्मचारी कार्यक्रम के अंतिम पायदान के कुछ समय पूर्व बेलगाम हो गया तथा ग्रामीणों के शिकायत को नहीं सुनने लगा जिससे ग्रामीणों आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों की आक्रोशित को देखते हुए प्रखंड कार्यालय के एक अन्य कर्मचारी ने ग्रामीणों से उनके परेशानी को जाना । ग्रामीणों का आरोप था कि राशन कार्ड में नाम जुड़वाना राशन कार्ड नया बनवाने संबंधित ऑनलाइन की कागजात जमा नहीं लिए जाने के कारण हो हल्ला किया गया ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कर्मी के द्वारा ग्रामीणों को परेशान कर रहा था।उक्त कर्मी के द्वारा अपनी समय समाप्त बताकर सभी आवेदन सीओ कार्यालय तोपचांची में जमा करने को कहा जा रहा था।ऐसे में ग्रामीण ओर भड़क गया।मौके पर जिला परिषद हिरामन नायक बिशुनपुर मुखिया लोकनाथ राम पंचायत सदस्य अहमद अली महेंद्र रावानी कनक कांति महतो परमेश्वर चौधरी साकेत सिन्हा बलदेव कुमार आदि कई लोग थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या