भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुलाकात की और विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों एवं जनहित से जुड़े मामलों से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए मामलों के निष्पादन करने का आग्रह किया। भाजपा विधायकों के प्रतिनिधि मंडल ने एक स्वर में विधायक निधि की राशि बढ़ाने का आग्रह सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया। भाजपा विधायकों का कहना है की हम जनप्रतिनिधि जनता की अपेक्षा को चाहकर भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। वर्तमान में विधायक मद की राशि से लोगों की अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पाती है। फिलहाल हर एक विधायक को सालाना चार करोड़ क्षेत्रीय विकास मद से फंड का आवंटन किया जाता है। यह विभिन्न विकास कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद आवंटित होता है। वर्ष 2015 में विधायक निधि की राशि तीन करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ की गई थी। सात वर्ष होने के बाद भी विधायक निधि की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वर्तमान समय में जहां योजनाओं का स्टीमेट कोस्ट में वृद्धि हुई है वहीं इसमें जीएसटी की कटौती भी होती है। राशि कम होने के कारण जनता की इच्छा अनुरूप उनके विकास कार्य नहीं हो पाते। सभी विधायकों ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधायक निधि की राशि बढ़ोतरी करने हेतु बड़ा दिल दिखाने का आग्रह किया। हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि विधायक निधि की राशि में बढ़ोतरी होने से जहां विधायकों को क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने में सहूलियत होगी वहीं क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या