साईडिंग से कोयला भेजने की पहल जारी, जनता का विकास नदारत: उदय साव 14 सूत्री समझौते को जिला प्रषासन व एनटीपीसी ने किया नजरअंदाज
हजारीबाग
*कटकमदाग प्रखंड स्थित बानादाग रेलवे कोयला साईडिंग के विरोध में दोबारा आंदोलन करने की योजना तैयार स्थानीय रैयत कर रहे है। मंगलवार की देर संध्या बानादाग साईडिंग के विरोध में सैकड़ो की संख्या में रैयत उपस्थित होकर मुखिया उदय साव के आवास पर बैठक किया। बैठक में समाजसेवी सह किसान बेरोजगार संघर्ष समिति बानादाग, कटकमदाग, कुसुंभा, बांका के संरक्षक मुन्ना सिंह शामिल हुए। उपस्थित रैयतों को संबोधित करते हुए समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कहा कि पूर्व में हाईवा के माध्यम से कोयले की ढुलाई बड़कागांव से बानादाग तक किया जाता था। अब कंवेयर बेल्ट के प्रारंभ होने से हाईवा मालिक के रोजगार पर संेधमारी कर दिया गया। जब आंदोलन स्थगित करने के लिए 14 मांग पत्रों पर जिला प्रषासन ने समझौता किया, तब उसे लागू करने में लंबा समय या फिर एक वर्ष लगाने के पीछे कुछ बड़े कारण हो सकते है। मुन्ना सिंह ने कहा कि जब बानादाग रेलवे साईडिंग से कोयला का ट्रांसपोर्टिंग प्रतिदिन नियमित रूप से किया जाता है तो, साईडिंग से प्रभावित गांवों का विकास में अनदेखी किसके इषारे पर किया जा रहा है। समझौते में शामिल 14 मांगों की बैठक उपायुक्त करते है और फिर एनटीपीसी के पदाधिकारी उसे मानने के साथ गांव का विकास के साथ रैयत और ग्रामीण को रोजगार देने से इनकार करते है। जिसके कारण रैयत अबकी बार बड़े पैमाने पर आंदोलन की रणनीति तैयार किया है, जिसे जल्द जमीन पर उतारा जायेगा। मुखिया और बानादाग साईडिंग विरोध समिति के अध्यक्ष उदय साव ने कहा कि 14 सूत्री मांगों पर पहल करने के बजाय प्रतिदिन साईडिंग के विकास पर जिला प्रषासन और एनटीपीसी के पदाधिकारी पहल करते है। साईडिंग से अधिक से अधिक कोयला का रैक दूसरे प्रदेष में भेजा, उसकी जुगाड़ प्रतिदिन बिठाया जाता है। जिसका लगातार बैठक के माध्यम से विरोध किया जा रहा है। उदय साव ने कहा कि कंवेयर बेल्ट के प्रदूषण से जल्द ही प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों की उम्र बहुत छोटी हो गई। कंवेयर बेल्ट का प्रदूषण इतना खतरनाक है कि उसके 10 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले घर, फसल, लोग सभी काले पड़ जाते है। कंवेयर बेल्ट का विरोध भी किया जा रहा है।*
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या