बरकट्ठा: -प्रखंड के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों का बैंक खाता खोलने के लिए बीआरसी बरकट्ठा में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बैंककर्मी की कमी के कारण 90 फीसदी बच्चे बैरंग लौट गए। शिविर का आयोजन जिला शिक्षा अधीक्षक के ज्ञापांक 2190 के आलोक में किया गया। लेकिन शिविर में अभिभावकों व बच्चों का तांता लग जाने के कारण हंगामा हो गया। महज 10 प्रतिशत बच्चों का ही खाता का फॉर्म भरा जा सका। विदित हो कि प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के लगभग 11 हजार छात्र छात्राओं का खाता अब तक नहीं खुल पाया है। बच्चों के खाता खोलने को लेकर बीआरसी में एचडीएफसी बैंक द्वारा जीरो बैलेंस पर खाता खोलने के लिए कैंप लगाया गया। बैंक के अधिकारी अमित मुखर्जी, बैंककर्मी, बीआरपी, सीआरपी द्वारा खाता खोलने में सहयोग किया गया। प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव सिजुआ से आए अभिभावक और प्रधानाध्यापक बालेश्वर साव ने बताया कि खाता खुलवाने के लिए लोग गाड़ी रिजर्व कर पहुंचे। लेकिन खाता नहीं खुल पाया। इस संबंध में बीईईओ अशोक कुमार पाल ने बताया कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। जल्द ही इसका समाधान किया जायेगा।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या