चौपारण प्रखंड क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर 22 घण्टे बिजली आपूर्ति नहीं कि गई तो होगा आंदोलन । यह बातें चौपारण प्रखण्ड के सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा हैं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मात्र दो या तीन घण्टे बिजली दी जा रही हैं जिससे चौपारण प्रखण्ड के लोगों को व्यवसाय से लेकर आम जन जीवन प्रभावित हो रहा हैं। वहीं बिजली से संचालित यंत्र सब रखे रखे बेकार पड़ रहा है। बिजली की आंख मिचौनी से लोग त्रस्त है। यहां तक कि बिजली के अभाव में ऑन लाइन बच्चों पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। वहीं जनवितरण दुकान में किरोसिन मात्र एक लीटर दिया जा रहा है जिसके कारण बच्चों को पढ़ाई करना बड़ा दूभर हो गया। बिजली विभाग केवल बिजली बिल बढ़ा चढ़ा कर लेती है और लाइन महज रात्रि को दो या तीन घण्टे देती है। वैसे में उपभोगताओं के आग्रह व परेशानी को देखते हुए यदि विभाग एक सप्ताह के अंदर 22 घण्टे नित्य प्रतिदिन बिजली नहीं देता हैं तो हम सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। जिसका जबाबदेह विभाग का होगा।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या