चौपारण प्रखण्ड में कोरोना वैक्सीन का टीका शत प्रतिशत लोग ले,इसके लिए चौपारण प्रखंड सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड के सभी पर्यवेक्षक और बीएलओ शामिल हुए ,कार्यशाला में घर घर जाकर सर्वेक्षण करना हैं,और मतदाता सूची में जो व्यक्ति एक डोज का टिका लिया हैं उनके नाम के सामने सिंगल निशान और जो दो डोज टिका लिए है उनके नाम के सामने डबल निशान लगाना हैं,और जो नही लिए हैं उनके नाम के सामने कोई निशान नहीं लगाना है,मृत व्यक्ति के नाम के सामने मृत लिखना हैं और डबल नाम वाला व्यक्ति के नाम के सामने डबल लिखना है,जो बाहर हैं उनके नाम के सामने प्रवासी लिखना है,दो दिन यह कार्य करके एक सारांश बनाकर प्रखंड कार्यालय में जमा करना हैं , इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक पर्यवेक्षक मुकुंद साव जबकि संचालन पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार ने किया, कार्यशाला में बीएलओ पर्यवेक्षक शिवानी सेन,,अशोक कुमार यादव, मुकेश राम,आशा देवी,कृषि पदाधिकारी मुकुंद हंस,राधा देवी,अनिल कुमार राणा,रूबी देवी,अभिषेक बरदियार,जय प्रकाश नारायण,मुनेश्वर कुमार यादव,कुसुम कुमारी,केशरी नायक, मुकेश कुमार ,बालेश्वर साव,राजेश कुमार,राधाकांत मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या