जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी में सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा के तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया। बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी द्वारा मोनिटरिंग किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को प्राथमिकता के तहत केसीसी प्रदान किया जा रहा है। किसान आवश्यक कागजात के साथ बैंक शाखा या बैंक बीसी से स्वयं आकर आवेदन भरवाये। प्रधानमंत्री सुरक्षा,जीवनज्योति बीमा योजना से खाता को आच्छादित करवाना चाहिये। बैंक या बीसी द्वारा बीमा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत प्रधान नकुल कुमार पासवान,पंचायत समिति सदस्य सीतीया देवी ने किसानों को लाभ उठाने के लिये उत्प्रेरित करते हुए कहा कि पंचायत के सभी किसानों को केसीसी के लाभ से आच्छादित किया जायेगा। बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है प्राथमिकता के तहत उनको केसीसी ऋण बैंक द्वारा मुहैय्या कराया जा रहा है। आधार कार्ड,बैंक खाता का छायाप्रति,भूमि का करेंट रसीद, मुखिया द्वारा प्रमाणित वंशावली, पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटो आवश्यक है। फॉर्म भरकर बैंक में जमा होता है । शाखा प्रबंधक द्वारा भरें हुआ फॉर्म व संलग्न दस्तावेज की जाँच व संतुष्टि के उपरांत डोकोमेंटेशन कर ऋण प्रदान किया जाता है। केसीसी के लिये किसी भी दलाल,बिचौलियों,छुटभैये नेता के चक्कर में न पड़ें इनसे सावधान व सतर्क रहें। आवेदन भरने का शिविर जारी रहेगा। उक्त अवसर पर पवन कुमार शर्मा, मो मनुवर,अशोक पासवान,मो सगीर अंसारी सहित अन्य किसान मौजूद थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या