हजारीबाग प्रखंड क्षेत्र के गैड़ा में भाकपा माले के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम “शाम को अपनों की याद” में मोमबत्ती जलाकर कोविड-19 में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरूआत करने में कोरोना से मारे गए तमाम लोगों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।भाकपा माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद ने कहा कि मोदी के शासनकाल में जिस तरह लोगों की मृत्यु हुई है, इसे हत्या ही कहा जा सकता है। लोग ऑक्सीजन,दवा व हॉस्पिटल के लिए तड़प रहे थे और सरकार चुनाव जितने के लिए परेशान थी। जनता के साथ कोरोना काल में भरपूर खिलवाड़ किया गया।
भाकपा माले सरकार से यह मांग करती हैं कि लोगों को घर- घर जा कर वैक्सीन दिया जाए । प्रत्येक प्रखंड में अस्पतालों को आधुनिक किया जाए क्योंकि निजी अस्पतालों में लूट मची है ।गरीब के पास आज इस कमरतोड़ महंगाई मे पैसा नहीं है। इलाज के अभाव में लोग मर रहे हैं ।सरकार को कोविड-19 से मृत लोगों के परिवार को भरण पोषण के लिए 4लाख ₹ मुआवजा कम से कम दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में किशोर पासवान, श्याम पासवान, राहुल पासवान, मनोज पासवा समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या