बरकट्ठा:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा के प्रभारी डॉ रजनी कांत ने कहा कि एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया है जो खतरनाक हो सकती है। यह भयावह रूप धारण करें इससे पहले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है ।लोग मास्क लगाना न भूलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथों को साबुन से धोएं। उन्होंने कहा कि इसकी रफ्तार पर यदि काबू न पाया गया तो यह पहली और दूसरी लहर से भी अधिक घातक हो सकती है।लोग बाजारों और चौक चौराहों पर जिस प्रकार से भीड़ लगा रहे हैं उससे लगता है जैसे कोरोना नामक महामारी ने किसी प्रकार का असर दिखाया ही ना हो ।लोग कोरोना को भूल चुके हैं ।वैसे लोगों से मैं आग्रह करूंगा जिन्होंने अब तक करोना के टीके नहीं लगवाए हैं वे यथाशीघ्र टीके अवश्य लगवा लें। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। पौष्टिक आहार लें, नित्य व्यायाम करें और गर्म पानी का सेवन करें ताकि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या