बरकट्ठा:- प्रखंड के ग्राम सलैया, गैयपहाडी के पांच एकड़ वनभूमि पर पौधरोपण शुरु किया गया। पौधरोपण कार्य को बरही रेंज पदाधिकारी मोहन मिश्रा, सलैया मुखिया गोपाल प्रसाद और वनरोपन के प्रभारी वनपाल किरण कुमारी, पंस सदस्य महेन्द्र प्रसाद ने पौधा लगाकर शुभारंभ किया। मौके पर मुखिया गोपाल प्रसाद ने कहा कि अपने बच्चों की तरह पेड़ को बचाएं। पेड़ पौधे से पर्यावरण सुरक्षित रहता है। बरही रेंज पदाधिकारी ने कहा कि सलैया और गैयपहाडी में पांच एकड़ वनभूमि पर विभाग के द्वारा पौधरोपण किया जाएगा। स्थानीय लोगों से मैं अपील करता हूं कि पौधों की सुरक्षा में आप भी अपना अहम योगदान दें और पौधों को बचाएं। पौधे की सुरक्षा के लिए पूरे क्षेत्र को कंटीले तार से घेराबंदी किया गया है। कार्यक्रम में गैयपहाडी मुखिया प्रतिनिधि दीपक चन्द्रवंशी, बासुदेव महतो, केदार प्रसाद, वनकर्मी मौजूद थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या