हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद पाण्डेय गणपत राय की 213 वीं जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में सैकड़ो वीर सपूतों ने अपना उल्लेखनीय योगदान दिया था और शहीद हुए थे । उन शहीदों में छोटानागपुर झारखंड के अमर शहीद पाण्डेय गणपत राय भी थे । उन्होंने ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जी के नेतृत्व में आजादी के दीवानों के सेनापति के रूप में काम किया था और छोटानागपुर में अंग्रेजी हुकूमत की जड़े हिला दी थी । पाण्डेय गणपत राय की गिरफ्तारी के 21अप्रैल 1858 ई. को कमिश्नर डाल्टन ने इन्हें फांसी की सजा सुना दी और उसी दिन रांची युनिवर्सिटी के समीप चौक पर एक कदम के पेड़ से लटका कर फांसी दे दी गयी ।कार्यक्रम में कार्यकारिणी के सदस्य विरेन्द्र कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह, सरयू यादव, सलीम रजा, अजय कुमार गुप्ता, महासचिव दिलीप कुमार रवि, केडी सिंह, सदरूल होदा, शिव नंदन साहू, मो. काजीम अंसारी विजय कुमार सिंह जावेद इकबाल, संजय कुमार तिवारी, मो. ऐनूल, शाहदेव नरायण यादव, मो. कयूम आदि उपस्थित थे ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या