कईयों के बीच पहुंच कर समर्थन के साथ बंदी को सफल बनाने का किया अपील
हजारीबाग के साथ उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीडीसी कमांड कुल सात जिलों में पिछले ढाई महीने से अघोषित बिजली कटौती की समस्या विकराल हो गई है। समाज का हर वर्ग और तबका इस भयावह परेशानी से जूझ रहा है। इस समस्या को लेकर शुरुआती समय से सड़क से सदन तक मुखर रहे हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने स्तर से सभी प्रयासों के लिए जाने के बावजूद सरकार द्वारा कोई पहल होता नहीं देखा तो जन आंदोलन करने की घोषणा की। विधायक मनीष जायसवाल ने अपने घोषणा में कहा की भारतीय जनता पार्टी, हजारीबाग द्वारा 31 जनवरी 2022 यानी दिन सोमवार को बिजली कटौती की समस्या के विरोध में हजारीबाग बंद किया जाएगा। बंदी को सफल बनाने के लिए जहां विधायक मनीष जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के जिले के शीर्ष नेताओं, कार्यकर्ताओं, अपने समर्थकों और आम जनों के साथ निरंतर बैठक करके लोगों को इस बंदी के प्रति जागरूक करने और बंदी को सफल बनाने का आग्रह कर रहे है ।
शुक्रवार की अहले सुबह से देर दोपहर तक सदर विधायक मनीष जायसवाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम- घूम कर विभिन्न व्यवसायिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रमुखों से मिलकर 31 जनवरी को हजारीबाग बंद के समर्थन में पत्र सौंपकर उनसे बंदी को सफल बनाने का अपील कर रहे हैं।
विधायक मनीष जायसवाल द्वारा जो पत्र सौंपा जा रहा है उसमें लिखा गया है कि बिजली जन जरूरत की आवश्यक साधन है और यह सीधे तौर पर समाज के हर वर्ग और तबके को प्रभावित करती है। विद्यार्थी, आम आदमी, मजदूर, गृहणी से लेकर किसान व्यवसाई और उद्योगपति तक बिजली की घोर कमी के कारण त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। बिजली युग से पुनः ढिबरी युग और हम अग्रसर हो रहे हैं। लेकिन जनता के इस भयावह कष्ट से वर्तमान झामुमो, कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है ।
इधर विधायक मनीष जायसवाल के आग्रह को विभिन्न संगठन और समाज के लोग सहर्ष स्वीकार करते हुए उनके समक्ष इस बंदी का संपूर्ण समर्थन का घोषणा कर रहे हैं। हजारीबाग के हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में स्वतः हजारीबाग बंदी को सफल बनाने का मूड बना चुके हैं। कई प्रतिष्ठानों में अभी से ही पोस्टर चिपका दिया गया है 31 तारीख को हजारीबाग बंद का हम समर्थन करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों के अलावे सोशल मीडिया पर भी हजारीबाग बंद का पुरजोर समर्थन मिल रहा है ।
भाजपा नेता, कार्यकर्ता और सदर विधायक मनीष जायसवाल के समर्थक लगातार आवाम के बीच पहुंचकर उन तक विधायक मनीष जयसवाल का संदेश पत्र पहुंचा रहे हैं जिसमें उन्होंने हजारीबाग की जनता से बिजली की ध्वस्त व्यवस्था के खिलाफ 31 जनवरी को आयोजित हजारीबाग बंदी को सफल बनाने का आग्रह किया है ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या