फोटो : दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का उदघाटन करती मुखिया
चौपारण प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन में इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हज़ारीबाग एवं मुख्य मंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सहयोग से अगरबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का दस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जगदीशपुर पंचायत की मुखिया सह प्रधान बबिता देवी,उपमुखिया महेन्द्र रविदास ,संस्थान के निदेशक राजीव रंजन, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साव,वार्ड सदस्य जुगल दास,मनीषा देवी,मनीष देवी बम्बू क्लस्टर के अध्यक्ष रामाधीन तुरी, डायरेक्टर भीम कुमार, प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षण समन्यवयक बासुदेव कुमार, प्रशिक्षक राजू कुमार दांगी एवं संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन कियासंस्थान के निदेशक ने कहा की प्रशिक्षण के बाद आपलोग काम शुरू कीजिये संस्थान आपके मदद के लिए हमेशा तत्पर है, मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रशिक्षण तन मन और लगन से कीजिये हम मदद के लिए तैयार हैं जहां भी जरूरत होगी हम आपलोग को मदद करूंगी , क्लस्टर के अध्यक्ष रामाधीन जी ने कहा की महिलाएं आगे बढ़ेगी तभी हमारे समाज का विकास संभव है, वार्ड सदस्य जुगल दास ने कहा की आप अगरबत्ति का प्रशिक्षण कर इसका उत्पादन शुरू कीजिए मार्केटिंग आपको हम दिलाएंगे एवं इस प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण समन्वयक बासुदेव कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में कुल 35 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। यह प्रशिक्षण 7 फरवरी को समाप्त होगा, इस प्रशिक्षण में लोगो को अगरबत्ती बनाने के विभिन्न तरीकों को बताया जाएगा साथ ही साथ सेंटिंग एवं पैकेजिंग के बारे में भी बताया जायेगा। अंतिम दिन सभी लाभुकों को दो प्रमाण पत्र दिया जाएगा एक बंगलूरू द्वारा प्राप्त एवं दूसरा इंडसेटी, हजारीबाग द्वारा प्राप्त प्रमाणपत्र होगा । यह प्रशिक्षण कोविड -19 का पूरी तरह से पालन करते हुए संचालित किया जा रहा है । प्रशिक्षण लेने वालों में पार्वती देवी, गुड़िया देवी, काजल देवी,पुनिया देवी, ललिता देवी, बिजली देवी, इंदु देवी, चांदनी देवी, आशा देवी, सरिता देवी, मिना देवी, मंजू देवी, गीता देवी, अंजली देवी, प्रमिला देवी, सरीता देवी, सीता देवी लीलावती देवी उर्मिला देवी, रेखा देवी, संगीता देवी पूजा देवी, ललिता देवी, सुंदरी देवी, देवंती देवी, लक्ष्मी देवी, लीला देवी, मनीषा देवी, कलावती देवी, गुड्डी तुरिया देवी, फुलिया देवी आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या