बरकट्ठा :-प्रखंड के ग्राम बरकट्ठा में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित आयोजित रुद्र महायज्ञ को लेकर भव्य ध्वजारोहण सह यात्रा का आयोजन किया गया जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सौजन्य से निकाली गई। ज्ञात हो शिव मंदिर निर्माणकर्ता जागेश्वर यादव के अथक प्रयास से सिमरा नदी के किनारे भगवान शिव पञ्च परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यह पताका यात्रा आयोजित की गई।यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि विधायक अमित यादव ,यज्ञ आयोजक जागेश्वर यादव व मंजू देवी को हनुमान पताका देकर यात्रा का शुभारंभ किया। मुखिया बसन्त साव,पंसस प्रतिनिधि अशोक गुप्ता समेत अतिथियों ने देवी स्वरूपा बालिकाओं व माताओं को पताका देकर विदा किये। ततपश्चात नगर भ्रमण करते हुए पुनः सिमरा नदी स्थित मंदिर परिसर पहुचे।रुद्र महायज्ञ का आयोजन दिनांक 26 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होंगा। इस आयोजन के लिए कोडरमा के यज्ञाचार्य सन्त श्री शास्त्री जी महाराज के अगुवाई में महायज्ञ सम्पन होगा। वही कथावाचक के रूप में अयोध्या के प्रसिद्ध विनयनन्द जी महाराज को आमंत्रित किया गया है । यात्रा पूरे गाजे बाजे के साथ पताका यात्रा निकली।जहां सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भक्तिमय वातावरण के बीच यात्रा पूरे बरकट्ठा, डाकडीह, नयाडीह,परबत्ता गांव का भ्रमण करते हुए सिमरा नदी स्थित नवनिर्मित शिवालय पहुची ।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर दिए अपना इस्तीफा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर आज दिए इस्तीफा