लोयाबाद:बिना मोबाइल तथा लैपटॉप के ऑनलाइन पढ़ाई करने में असमर्थ गरीब एवं निसहाय बच्चों को सहयोग करने के लिए लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने क्षेत्र की जनता से स्वेच्छा पूर्वक मोबाईल देने का एक अपील जारी किया है।बताया जाता है कि जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के तत्वधान में थाना प्रभारी चुन्नु मुर्मू ने क्षेत्र में गाडी द्वारा एनाउंश करा कर जनता से अपील किया गया जिसमे चुन्नू मुर्मू ने कहा कि अपने घर पर उपयोग नहीं लाए जाने वाले सर्माट मोबाइल तथा कम्प्यूटर, लैपटॉप को अपने स्वेच्छा पूर्वक लोयाबाद थाने में जमा कर सकते हैं। जमा किए गए मोबाइल या लैपटॉप के उपयोग का सारी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन पर होगी। उक्त जमा किए गए सभी लैपटाप तथा मोबाइल को जिला प्रशासन को सुपुर्द किया जाएगा। जहां से सूचीबद्ध जरूरतमंद गरीब निसहाय बच्चों को मुफ्त मे उक्त मोबाइल अथवा लैपटॉप दिया जाएगा।ताकि वे अपनी पढाई सुचारू रूप से जारी रख सके ।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |