आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु हेड ऑफिस के निर्देशानुसार चल रहे मिशन जिन्दगी अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद चैप्टर की ओर से तोपचांची स्थित चलकरी बिरहोर जनजाति के बीच कबासुरा कुडिनीर दवाई एवं बच्चों के बीच बिस्कुट का वितरण किया गया । इस दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के फैकल्टी मयंक सिंह ने बिरहोर जनजाति के लोगों के जागरूक करते हुए कहा की कोरोना काल में आप सभी लोगों को साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान दे साथ ही आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान की ओर बांटी जा रही दवाई कबासुरा कुडिनीर के बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि कबासुरा कुडिनीर एक हर्बल मिश्रण है जो अपने सूजनरोधी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट एनाल्जेसिक इम्यूनोमॉड्यूलेटरी गुणों के लिए जाना जाता है। शरीर की रक्षा करके फ्रंटलाइन बैरियर के रूप में काम करता है। यह दवाई जो आयुष मंत्रालय से प्रमाणित है ।
मिशन ज़िंदगी, एक स्वयंसेवी संचालित अखिल भारतीय सेवा पहल है, जो राहत और सेवा प्रदाताओं की जानकारी के साथ COVID राहत की जानकारी मांगने वालों के अनुरोधों का मिलान करेगी , देश के विभिन्न हिस्सों में आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों को इसके तहत लाया जाएगा। इस दौरान बिरहोर जनजातियों के लोगों के बीच काफी खुशी देखने को मिली । इस दौरान मौके अमित कुमार, सौरभ कश्यप, सुखजिंदर सिंह, गंगाधर साव , अखिलेश्वर महतो इत्यादि मौजूद थे।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज