यूक्रेन में फंसे धनबाद जिले के छात्रों के परिजनों से मिले अधिकारी, कई छात्रों से की फोन पर बात





_छात्रों के सकुशल भारत लौटने के संबंध में परिजनों को किया आश्वस्त_

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह के निर्देश पर बाघमारा, गोविंदपुर, निरसा व धनबाद के बीडीओ व सीओ ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से उनके घर जाकर आज मुलाकात की।

पदाधिकारियों ने छात्रों का हाल चाल प्राप्त किया व उनके सकुशल भारत लौटने के संबंध में परिजनों को आश्वस्त किया। राज्य सरकार के कंट्रोल रूम नम्बर व अपना संपर्क नंबर परिजनों से साझा किया। किसी भी अपडेट को प्राप्त करने के लिए छात्रों के परिजनों को नियमित संपर्क में रहने को कहा।

बाघमारा प्रखंड के छाताबाद 5 नंबर के अनिमेश कुमार, मुरलीडीह के सादाब हसन और हरिणा कॉलोनी के सौरभ कुमार यूक्रेन में फंसे हुए थे। बीडीओ श्री सुनिल प्रजापति तथा सीओ श्री कमल किशोर सिंह ने तीनों छात्रों के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और छात्रों से फोन पर बात की।

अनिमेश के पिता श्री सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह यूक्रेन से सकुशल बाहर निकलकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट एयरपोर्ट आ चुके है। सौरभ के पिता श्री मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों की बात सौरभ से कराई। उसने फोन पर बताया कि यूक्रेन बॉर्डर पार कर लिया है और चेकोस्लोवाकिया में एक होटल में ठहरे है। चेकोस्लोवाकिया में भारतीय दूतावास को इसकी जानकारी दी है। सादाब के पिता मो बदरुद्दीन अंसारी भी सादाब से फोन पर बात कराई। उसने बताया कि 6 बस में लगभग 300 छात्र है। सभी बोर्डर पार कर हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट जा रहे हैं। हंगरी की सीमा पास में है। लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में है।

गोविंदपुर के बीडीओ श्री संतोष कुमार ने अनु कुमारी तथा रितिका पाण्डेय के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दोनों छात्रों से फोन पर बात की। अनु कुमारी तथा रितिका पाण्डेय ने बताया कि वे सकुशल रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंच गई है और एक कैंप में सुरक्षित है। कैंप में सभी सुविधा उपलब्ध है। अनु कुमारी व रितिका पाण्डेय ने बताया कि एक दो दिन में फ्लाइट मिलने की संभावना है।

निरसा बीडीओ श्री विकास कुमार निरसा के अंसार मोहल्ला में मोहम्मद नकीब अख्तर के घर पहुंचे। मोहम्मद नकीब ने बताया कि संकट गहराने से पहले ही वह 22 फरवरी को निरसा लौट आए हैं और सकुशल है।

धनबाद सीओ श्री प्रशांत गायक ने एचई स्कूल रोड, पंडित क्लिनिक रोड, जिला स्कूल के पास सहित पांच छात्रों के परिजनों से मुलाकात की। एक परिवार के जिले से बाहर होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी।

Related posts