रांची: एक बार फिर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने होंगे. इसका कारण दिल्ली मेयर के चुनाव को मिली मंजूरी है. बता दें उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली मेयर के चुनाव को मंजूरी दे दी है. इससे पहले छह जनवरी को हुई नगर निगम की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई थी जिसके चलते मेयर का चुनाव नहीं हो सका.इसके बाद निगम ने 30 जनवरी को प्रस्ताव दिया था, हालांकि डिप्टी सीएम ने 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया था. बता दें उपराज्यपाल और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है. खींचतान के बीच सोमवार को उपराज्य दिल्ली में नगर निगम की बैठक को बुलाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 24 जनवरी को मंजरी दे दी है. उपराज्यपाल और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है.खींचतान के बीच सोमवार को उपराज्य दिल्ली में नगर निगम (MCD) की बैठक को बुलाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 24 जनवरी को मंजरी दे दी है. बता दें कि अब दिल्ली में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव 24 जनवरी को होगा. इससे पहले दिल्ली नगर निगम की बैठक 6 जनवरी को हुई दिल्ली नगर निगम की बैठक हंगामे भरी रही है. इसी वजह से 6 जनवरी को मेयर, डिप्टी मेयर के सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाया.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 12 जनवरी को दिल्ली में मेयर चुनाव कराने के लिए 4 तारीखों- 18, 20, 21 और 24 जनवरी का एलजी के पास प्रस्ताव दिया था. प्रस्ताव में दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल से कहा कि पिछले 8 महीनों से MCD बिना मेयर के काम रही है, ऐसे में और देरी करना सही नहीं है.
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी