Chinese Apps Banned: भारत सरकार ने एक बार फिर से डिजिटल स्ट्राइक किया है. सरकार ने 138 बेटिंग वाले ऐप्स को बैन कर दिया है. इसके अलावा 94 लोन देने वाले ऐप्स पर भी कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि इन ऐप्स को चीनी कनेक्शन होने की वजह से बैन किया गया है.
facebook
twitter Azad duniya news
भारत सरकार ने चीनी से कनेक्शन वाले लोन और बेटिंग वाले लगभग सवा सौ ऐप्स को बैन किया है. इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन ऐप्स पर कार्रवाई की है. भारत की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा बनने वाले 138 बेटिंग ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स को भारत सरकार ने बैन किया है.
चीन से बताए जा रहे संबंध
इन ऐप्स को लेकर कहा जा रहा है कि इनका संबंध चीन से था. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इन ऐप्स को इमरजेंसी और अर्जेंट ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है. टोटल 232 ऐप्स बैन किए गए हैं. इन ऐप्स को आईटी एक्ट के सेक्शन 69 के तहत बैन किया गया है.
ChatGPT Plus को 20 डॉलर के सब्सक्रिप्शन चार्ज पर पेश किया गया है
ChatGPT Plus लॉन्च, हर महीने खर्च करने होंगे इतने रुपये, जानें फायदा
Windows PC को खतरा
Windows यूजर्स सावधान! ये मैलवेयर कर रहा है फाइल्स डिलीट
1फरवरी को होगा Samsung Unpacked 2023 इवेंट
Samsung का बड़ा इवेंट कल, लॉन्च होंगे पावरफुल फोन, ऐसे देख सकेंगे लाइव
Sony Walkman NW-ZX707 की कीमत हैरान करने वाली है
Sony का Walkman भारत में लॉन्च, कीमत iPhone 13 से भी ज्यादा
Diksha App Data Leak: सरकारी ऐप से लीक हुआ बच्चों और टीचर्स का डेटा पॉपुलर सरकारी ऐप से डेटा लीक: 16 लाख लोगों की जानकारी हुई पब्लिक
सूत्रों ने बताया है कि गृह मंत्रालय ने इसके बारे में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को जानकारी दी थी. जिसके बाद इन ऐप्स पर कार्रवाई की गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये ऐप्स राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले थे.
थर्ड पार्टी वेबसाइट पर अभी भी उपलब्ध
ज्यादातर ऐप्स स्मार्टफोन पर डाउनलोड के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि बेटिंग ऐप्स और गेम्स को थर्ड पार्टी लिंक या वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. कई ऐप्स को ऑनलाइन सीधे सोशल मीडिया साइट्स से भी खेला जा सकता है.
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी