आजाद दुनिया न्यूज
रांची: पंजाब में आम आदमी पार्टी के एक विधायक रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं. आप विधायक अमित रतन कोटफत्ता को विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, विधायक और उनके पीए के साथ गाड़ी में 4 लाख रुपये की रिश्वत बरामद हुई है. आम आदमी पार्टी के विधायक अमित कोटफत्ता और उनके से बठिंडा के सर्किट हाउस में विजिलेंस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है.
पीए ने की थी 4 लाख रुपये की मांग
खबर है कि विधायक के पीए ने गावं घुद्दा की एक महिला सरपंच के पति से पंचायत का बिल पास करने के बदले रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद महिला सरपंच के पति ने इसकी शिकायत डीजीपी वरिंदर कुमार से की. जानकारी के अनुसार, रिश्वत लेते समय विधायक कुछ ही दूरी पर लोगों से बातचीत कर रहे थे. वहीं अपनी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस की टीम ने डीएसपी की अगुवाई में विधायक और उनके पीए को ट्रैप करके गिरफ्तार किया. जिसके बाद उनके गाड़ी से 4 लाख रुपए बरामद की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक का पीए गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश में था लेकिन वह भागने में नकामयाब रहा.
दो विधायकों पर पहले भी लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप
बता दें, इससे पहले पंजाब में ही आम आदमी पार्टी के दो विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इससे पहले कैबिनेट मंत्री डॉ. विजय सिंगला और फौजा सिंह सरायरी पर आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें अपनी मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, गांव घुद्दा की महिला सरपंच सीमा रानी का ग्राम अनुदान अटका हुआ था. जिसे लेकर वह विधायक से मिलीं. महिला सरपंच के पति प्रीतपाल सिंह ने कहा कि उन्हें 4 साल से बीडीपीओ कार्यालय से अनुदान नहीं मिल रहा था और परेशान किया जा रहा था. इस संबंध में जब वह विधायक से मिले तो विधायक के पीए रेशम सिंह ने उनसे 4 लाख रुपये की मांग की और शाम तक पैसे देने को कहा, लेकिन उन्हें उस दिन आधा और गुरुवार को बाकी पैसे देने पड़े.
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी