सुबह करीब 09:15 बजे बोमडिला के पास से भरी थी उड़ान, कुछ देर बाद एटीसी से टूटा संपर्क
अरूणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का ‘चीता’ हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलटों की तलाश जारी
Azad Duniya News
रांचीः अरूणाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है. सेना के सूत्रों से खबर मिली है कि भारतीय सेना का ‘चीता’ हेलिकॉप्टर प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलट लापता हो गए है. जिसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सुबह के करीब 09:15 बजे अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास से हेलिकॉप्टर ने ऑपरेशनल उड़ान भरी थी. और इसके कुछ देर बाद ही एटीसी से इसका संपर्क टूट गया. बाद में यह खबर सामने आई कि बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास हेलिकॉप्टर ‘चीता’ दुर्घटनाग्रस्त हो गया है
2022 में तवांग में हुआ था हेलिकॉप्टर क्रैश
आपको बता दें, अरूणाचल प्रदेश में यह पहली बार नहीं है जब चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इससे पहले साल 2022 के अक्टूबर में तवांग में भी इसी तरह का विमान हादसा हुआ था. उस वक्त अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र के पास आर्मी का हेलिकॉप्टर चीता दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी
सेनाओं का यह ‘चीता’ हेलीकॉप्टर करीब 60 साल पुराना है. और यह लगातार दुर्घटनाओं का शिकार बनता रहा है. इसे लेकर सवाल भी उठते रहे हैं. साल 2007 में यूपीए सरकार के दौरान रक्षा मंत्री रहे ए. के. एंटनी ने इस हेलिकॉप्टर को लेकर उस वक्त कहा था कि ‘ये पुरानी मशीनें अब सेना की जरूरतों को पूरा नहीं करती हैं, अब इन्हें बदल देना चाहिए.’
कारगिल युद्ध के दौरान अहम भूमिका निभा चुका है ‘चीता’ हेलिकॉप्टर
आपक बता दें, इस हेलिकॉप्टर को मूलतः फ़्रांसीसी कंपनी एरोस्पेटियैल ने बनाया है. सिंगल इंजन का यह हेलिकॉप्टर एक समय में 5 लोगों को लेकर उड़ान भर सकता है. वहीं इस हेलीकॉप्टर की खासियत यह है कि यह हेलिकॉप्टर सियाचिन जैसे दुर्गम इलाकों में भी आसानी से उड़ान भरकर सामानों को पहुंचाने का काम कर सकता है. सेनाओं का यह हेलिकॉप्टर कारगिल युद्ध के दौरान भी अहम भूमिका निभा चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1995 से लेकर अबतक अरुणाचल प्रदेश में 14 दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें 47 से अधिक लोगों की मौत हुई है.
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी