सुषमा स्वराज की बेटी की सक्रिय राजनीति में एंट्री, भाजपा ने सौपी बड़ी जिम्मेदारी,बनी बीजेपी लीगल सेल की सह संयोजक
नई दिल्ली :भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज की राजनीति में एंट्री हो गई है। उन्हें दिल्ली में बीजेपी लीगल सेल का सह संयोजक बनाया गया है। इसके साथ ही उनका सक्रिय राजनीति में प्रवेश सुनिश्चित हो गया है। स्वराज सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं। बांसुरी पिछले 16 साल से कानूनी पेशे मे हैं और क्रिमिनल लॉयर हैं। 2007 में वो काउंसिल ऑफ दिल्ली में नामांकित हुई थीं। इंग्लिश लिट्रेचर में बीए ऑनर्स के बाद उन्होने आगे की पढ़ाई लंदन के बीपीपी लॉ स्कूल और ऑक्सफोर्ड से की है। फिलहाल वे प्राइवेट प्रैक्टिस कर रही हैं और इसी के साथ हरियाणा के लिए एडिशनल एडवोकेट जनरल के तौर पर भी काम कर रही हैं।भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद प्रदेश इकाई में अपनी पहली नियुक्ति में स्वराज को कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया। शुक्रवार को जारी एक पत्र में सचदेवा ने कहा कि स्वराज की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी और उम्मीद है कि वह भाजपा को मजबूत करेंगी। स्वराज ने कहा कि वह पहले भी कानूनी मामलों में पार्टी की मदद करती रही हैं। स्वराज ने कहा, ”बात बस इतनी है कि मुझे औपचारिक रूप से दिल्ली भाजपा के कानूनी विभाग की सह-संयोजक के रूप में अधिक सक्रिय रूप से पार्टी की सेवा करने का अवसर दिया गया है।”
नियुक्ति पर पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
स्वराज ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ”भाजपा दिल्ली प्रदेश के विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश सह-संयोजक के रूप में पार्टी की सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, अमित शाह जी, जे पी नड्डा जी, बी एल संतोष, वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा की अत्यंत आभारी हूं।”
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी