Posted by Dilip pandey
बेंगलुरु न्यूज़:-कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर लंबे मंथन के बाद कांग्रेस आखिरकार आम सहमति बनाने में कामयाब रही. सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. पार्टी की ओर से बुधवार देर रात इस बारे में आधिकारिक घोषणा की गई. राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण 20 मई को बेंगलुरु में दोपहर 12:30 बजे होगा. इससे पहले आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. कांग्रेस की ओर से राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया गया है, मेल के जरिए उन्हें इसकी सूचना दी गई. इस बाबत आज राजभवन को पत्र भी भेज दिया जाएगा. कर्नाटक के लिए कांग्रेस के तीनों ऑब्जर्वर सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह आज शाम विधायक दल की बैठक से पहले बेंगलुरु पहुचेंगे.
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी