Posted by Dilip pandey
दिल्ली न्यूज़:-केंद्र सरकार का उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय एक योजना पर काम कर रहा है. इसके मुताबिक, छेद वाली दवाई पट्टी तैयार की जाएगी. इसके हर हिस्से में निर्माण और एक्सपायरी की तारीख लिखी होगी. इससे आपको जितनी ही टैबलेट चाहिए उतनी ही मिलेगी. इसके अलावा एक और विकल्प की तलाश की जा रही है. दवा की पट्टियों पर क्यूआर कोड अंकित किया जाएगा. गौरतलब है कि केमिस्ट द्वारा ग्राहकों को टैबलेट या कैप्सूल की पूरी स्ट्रिप खरीदने पर जोर देने की शिकायतों के बीच, केंद्र उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए समाधान खोजने का प्रयास कर रहा है और फार्मा उद्योग के साथ परामर्श कर रहा है.
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी