Posted by Dilip pandey
जीत के मुहाने पर खड़ी GT के लिए फाइनल की यह हार बड़ा झटका थी लेकिन कप्तान Hardik pandyaने भावनाओं से भरा ट्वीट कर सबका दिल जीत लिया. हार्दिक ने लिखा-हम सिर ऊंचा करके खड़े हैं. इस टीम पर गर्व है, हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की.इस ट्वीट पर फैंस ने दरियादिली दिखाते हुए रिएक्ट किया. ज्यादातर ने टीम को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि धोनी की टीम से हारने का हमें गम नहीं है.
आईपीएल-2023 के फाइनल में हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस को एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
आईपीएल-2023 के फाइनल में हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस को एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली. अनहोनी को होनी करना धोनी ही नहीं, उनकी टीम को भी खूब आता है. रिजर्व-डे पर भी बारिश से प्रभावित IPL 2023 के फाइनल (IPL-2023 Final) में चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरुआत के दौरान ही बारिश होने के बाद जब देर तक खेल शुरू नहीं हो पाया, तो कई क्रिकेटप्रेमियों ने अपने टीवी ऑफ कर दिए. उन्हें लगा कि 215 रन को कठिन टारगेट एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम की पहुंच से बाहर है और उसका हारना तय है, लेकिन यही तो क्रिकेट का रोमांच और नियति है. धोनी की टीम को 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनाना उसने तय कर रखा था. बारिश थमने के बाद CSK के लिए टारगेट रिवाइज कर 15 ओवर में 171 कर दिया गया था. आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने चौका जड़ते हुए गुजरात टाइटंस के फैंस को (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings) निराशा के गहरे समंदर में डुबो दिया. 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीएसके ने 5 बार चैंपियन बनने के MI के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.जीत के मुहाने पर खड़ी GT के फैंस के लिए यह हार बड़ा झटका थी, लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) ने भावनाओं से भरा ट्वीट कर उनका जीत दिल जीत लिया. हार्दिक ने लिखा-हम सिर ऊंचा करके खड़े हैं. इस टीम पर गर्व है, हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की.
इस ट्वीट पर फैंस ने दरियादिली दिखाते हुए रिएक्ट किया. ज्यादातर ने टीम को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि धोनी की टीम से हारने का हमें गम नहीं है. एक फैन ने लिखा-जोरदार लड़े स्किपर. एक अन्य ने लिखा- आपने हमें दिखाया कि एक संपूर्ण नेता के तौर पर हार को किस तरह लिया जाता है. गुजरात टाइटंस आज रात को भले ही हार गई हो लेकिन टीम के जोश पर कभी संदेह नहीं रहा.पंजाब किंग के एक फैन ने गुजरात को PBKS के बाद अपनी दूसरी पसंदीदा टीम बताया.एक फैन ने लिखा-MSD की टीम से हारने का अफसोस नहीं हैं.आप अपने फैंस का काफी सम्मान हासिल कर रहे हैं.हार-जीत की फिक्र किए बगैर आपके चेहरे पर मुस्कान बहुत अच्छी है.एक अन्य प्रशंसक ने लिखा- अब आप एमएस धोनी के बाद मेरे दूसरे फेवरेट हैं.सीएसके को मिला था 171 का संशोधित लक्ष्यमैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइंटस ने ऋद्धिमान साहा के 54 और साई सुदर्शन के 96 रनों की मदद से 20 ओवर्स में 4 विकेट पर 214 रन बनाए. बारिश की बाधा के चलते सीएसके को 171 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने डेवोन कोनवे के 47, शिवम दुबे के 32, ऋतुराज गायकवाड़ के 26, अजिंक्य रहाणे के 27 और रवींद्र जडेजा के नाबाद 15 रनों की मदद से मैच की आखिरी गेंद पर 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी
राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी